×

'भारत के खिलाफ सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को अहमियत दिखानी होगी'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 29, 2019 3:11 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नान फिलैंडर चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी जिम्मेदारी लें और दो अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें।

भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट से दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरूआत करेगी और फिलैंडर ने कहा कि ये कठिन शुरूआत होगी।

उन्होंने आईसीसी से कहा, ‘‘ये मुश्किल शुरूआत है.. भारत से भारत में खेलना लेकिन मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इससे इतर चाहती होगी। बड़े धुरंधरों से उनकी सरजमीं पर भिड़ना। हम सभी इस चुनौती के लिए बिलकुल तैयार हैं और इसमें काफी चुनौतियां खिलाड़ियों के आपस में भी होंगी।’’

इमाम उल हक का छलका दर्द, बोले-शायद ही खुद पर से वंशवाद का टैग हटा पाऊं

हाशिम अमला और डेल स्टेन जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी।

फिलैंडर ने अभ्यास मैच के अंतिम दिन के समापन के बाद कहा, ‘‘ध्यान सभी बड़े खिलाड़ियों पर होगा कि वो अपनी अहमियत दिखाएं। हमारा काम यहां आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है क्योंकि भारत से निश्चित रूप से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम धीमी शुरूआत करने के लिए मशहूर है इसलिए इस बार हमें अच्छी शुरूआत करनी होगी। खिलाड़ियों पर काफी दबाव है लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आप इसे इसी तरह खेलना चाहते हो।’’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान

फिलैंडर ने 2018 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की अंतिम सीरीज के दौरान 15 विकेट अपने नाम किए थे। वो चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी युवाओं के सामने उदाहरण पेश करें। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम से चले गए हैं और कुछ नए खिलाड़ियों ने उनकी जगह ली है और हम चाहते हैं कि वे तेजी से सीखें। ’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम उन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल कर सकें जो अभी टीम में हैं और इसे आने वाले दिनों में अच्छी टेस्ट टीम के रूप में तैयार कर सकें। ये अहम हिस्सा होगा कि खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने के लिए अच्छी नींव रखें।’’