×

'नए चुनाव नहीं कराएगा विदर्भ क्रिकेट संघ'

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए कहा कि विदर्भ अपने संविधान को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार संशोधित करने और इसके तुरंत बाद चुनाव कराने वाले शुरुआती राज्य संघों में शामिल था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 19, 2019 5:16 PM IST

विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल दिसंबर में संशोधित संविधान के अनुसार चुनाव कराने के बाद वह अब नए चुनाव नहीं कराएगा।

पढ़ें: भारत की अंडर-23 टीम में ध्रुशांत सोनी की जगह सौरभ दूबे शामिल

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए कहा कि विदर्भ अपने संविधान को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार संशोधित करने और इसके तुरंत बाद चुनाव कराने वाले शुरुआती राज्य संघों में शामिल था।

यह पूछने पर कि क्या विदर्भ दोबारा चुनाव कराएगा तो अधिकारी ने इससे इनकार कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘हम पूरी तरह से अनुपालन करते हैं (लोढ़ा सिफारिशों का) और हमने चुनाव कराए हैं (इसी के अनुसार)।’

अधिकारी ने कहा कि चयनित प्रतिनिधियों का कार्यकाल तीन साल का होगा। पता चला है कि पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव में आनंद जायसवाल को अध्यक्ष चुना गया था।

पढ़ें: उत्‍तर प्रदेश की टीम का ऐलान, समर्थ सिंह करेंगे कप्‍तानी

वीसीए ने कहा कि वह जल्द ही अपना प्रतिनिधि तय करेगा जिसे 22 अक्टूबर को होने वाले बीसीसीआई के चुनावों के लिए भेजा जाएगा।

अधिकारी ने अधिक जानकारी दिए बगैर कहा, ‘नाम को अंतिम रूप देने के लिए हम कुछ दिन में बैठक करेंगे।’

इस बीच प्रशासकों की समिति (सीओए) के मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को पूर्व शीर्ष नौकरशाह डीएन चौधरी की जगह किसी और को नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहने के एक दिन बाद पता चला है कि एमसीए पदाधिकारी इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे।

TRENDING NOW

सीओए ने एमसीए को 28 सितंबर से पहले चुनाव कराने को कहा है और ऐसा नहीं करने की स्थिति में वह बीसीसीआई चुनावों में वोटिंग अधिकारी गंवा देगा।