×

VIDEO: Dhawan और Chahal की इंग्लिश सुनने के बाद अपना माथा पकड़ लेंगे आप

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है जिसमें पंजाब की टीम 1 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ मोहाली मे अपना पहला मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 5, 2023 10:02 PM IST

IPL 2023 आने वाला है और सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इस तैयारी के बीच ये खिलाड़ी हंसी-मजाक के पल भी निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिखर धवन और युजवेंद्र चहल एक-दूसरे से मजे लेते नजर आ रहे हैं। इस मजेदार वीडियो में उमरान मलिक को भी ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में शिखर धवन पंजाबी में युजवेंद्र चहल से सवाल करते हैं कि लड़कियों को इंग्लिश में क्या कहते हैं. इसके जवाब में युजवेंद्र चहल कहते हैं शी (She). फिर धवन पूछते हैं कि लड़कों को क्या कहते हैं तो युजी कहते हैं- ही (He). इसके बाद धवन सवाल दागते हैं कि अगर ज्यादा लड़के हो तो फिर क्या कहेंगे. इसका जवाब देते हुए युजी कहते हैं- ही ही ही (He, He, He). ये सुनते ही धवन-युजी और पीछे खड़े उमरान मलिक ठहाके लगाने लगते हैं. ये मजेदार वीडियो राजस्थाव रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

शिखर धवन इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनका टीम में वापसी करना अब मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं, युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि युजी को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं. हालांकि धवन जल्द ही IPL 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने नजर आएंगे। वहीं, युजी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। पिछले सीजन चहल राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए थे।

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है जिसमें पंजाब की टीम 1 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ मोहाली मे अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं, राजस्थान 2 अप्रैल को हैदराबाद में SRH के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

TRENDING NOW