×

दंगल के अखाड़े में उतरे ब्रेट ली, विरोधी पहलवान को किया 'चारों खाने चित'

ब्रेट ली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - September 13, 2017 3:58 PM IST

©  यू ट्यूब
© यू ट्यूब

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली इन दिनों भारत में हैं। हाल ही में ब्रेट ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्रेट ली दंगल में कुश्ती करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये रही कि ब्रेट ली ने इस दंगल में अपने विरोधी पहलवान को हरा भी दिया। दंगल में उतरने से पहले ब्रेट ली ने हाथ जोड़कर नमस्कार किया, इसके बाद वो अखाड़े में उतर आए। अखाड़े में उतरते ही ब्रेट ली ने अपने विरोधी पहलवान को चारों खाने चित कर दिए और मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पहले टी20 में वर्ल्ड इलेवन को हराया, जानिए मैच की बड़ी बातें

ब्रेट ली ने सिर्फ 33 सेकेंड्स में ही अपने विरोधी पहलवान को हराकर मुकाबले में जीत दर्ज की। ब्रेट ली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्रेट ली कन्नड़ भाषा बोलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान ब्रेट ली काफी अच्छी कन्नड़ भाषा बोल रहे हैं और उन्हें देखकर ये लगता है कि इस भाषा पर उनकी बहुत अच्छी पकड़ है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब ब्रेट ली क्रिकेट के अलावा दूसरी खबरों के लिए सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी ब्रेट ली कई बार क्रिकेट से हटकर कुछ ऐसा करते हैं जो उन्हें खबरों में ले आता है। ब्रेट ली ने कुछ फिल्मों में काम किया है और उन्होंने कुछ गाने भी गाए हैं। इसके अलावा ब्रेट ली बहुत अच्छा गिटार बजाने के लिए भी जाने जाते हैं।


आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाना है। दोनों ही टीमें पहले मैच से पहले कड़ी तैयारी में जुटी हैं और दोनों ही अपनी जीत का दम भर रहीं हैं। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और मुकाबले को जीतकर दिखा दिया है कि वो भारत जीतने के इरादे से ही आए हैं। 5 वनडे मैचों के अलावा ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।