×

CSK vs RR: जयदेव उनादकट का कैच पकड़ Ravindra Jadeja ने क्‍यों दिखाई चार उंगलियां ? वायरल हुआ VIDEO

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स पर 45 रन से जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 20, 2021 12:18 AM IST

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 45 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मैच के दौरान रवींद्र जडेजा का एक वीडियो इस वक्‍त काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो जयदेव उनादकट का कैच पकड़ने के बाद चार उंगलियां दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर जड्डू ने ऐसा क्‍यों किया. आईये हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.

दरअसल, रवींद्र जडेजा ने मैच के दौरान कुल चार कैच लपके थे. उनादकट का कैच उनका मैच में चौथा व आखिरी कैच था. 17 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे जयदेव उनादकट को जडेजा ने डीप मिडविकेट की दिशा में उस वक्‍त लपका जब वो छक्‍का लगाने का प्रयास कर रहे थे.

शून्‍य पर मोइन अली की गेंद पर क्रिस मोरिस भी जड्डू का शिकान बने. इसके अलावा तीन रन बनाकर आउट हुए रियान पराग और सलामी बल्‍लेबाज मनन वोहरा 14(11) भी रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए.

उनादकट का विकेट झटकने के बाद जडूड ने महेंद्र सिंह धोनी की ओर इशारा करते हुए उन्‍हें अपनी चार कैच के संबंध में जानकारी दी. रवींद्र जडेजा ने इसके अलावा मैच में दो विकेट भी निकाले.

TRENDING NOW

35 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे जोस बटलर जडेजा की गेंद पर 12वें ओवर में बोल्‍ड हो गए. इसके बाद उन्‍होंने इसी ओवर की ओवर की आखिरी गेंद पर 17 रन बनाकर खेल रहे शिवम दुबे को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया.