This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कैफ ने खोला राज, पाकिस्तान में गेंदबाजी नहीं इस तरफ था इरफान का ध्यान
इरफान पठान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। इस बार आईपीएल में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
Written by Sandeep Gupta
Published: May 31, 2018, 02:29 PM (IST)
Edited: May 31, 2018, 02:30 PM (IST)

एक समय था जब इरफान पठान भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेला करते थे। वो अच्छी गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए खूब रन बटोरते थे। इरफान पठान की इसी खूबी के कारण वो सौरव गांगुली के काफी चहेते माने जाते थे। गांगुली के समय में कई बार पठान को शीर्ष बल्लेबाजों के साथ उपरी क्रम में खेलने का भी मौका भी मिला। हाल ही में पठान ने अपने एक इंटरव्यू में भी ये बात कही थी कि आज के समय में आलराउंडर हार्दिक पांड्या को जिस तरह से कप्तान विराट कोहली का पूरा समर्थन मिला हुआ है, ठीक ऐसा ही समर्थन उन्हें गांगुली के समय में मिला हुआ था।
इरफान पठान मौजूदा समय में टीम से बाहर है। आईपीएल 2018 में किसी फ्रेंचाइजी ने पठान को खरीदने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। मौजूदा समय में भले ही पठान अपने क्रिकेटिंग करियर में जूझ रहे हों, लेकिन उनके करियर के किस्से आज भी फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं।
कैफ ने खोले पठान के राज
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इरफान पठान की जिंदगी के कई राज खोले। कैफ ने बताया साल 2004 में पाकिस्तान दौरे के दौरान पठान की चिंता अच्छी गेंदबाजी करने से ज्यादा अपने बालों को संवारने की हुआ करती थी। वो चाहता था कि टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट हो रहा है, घर बैठे सभी लोग इसकी लंबे घंने बालों को रनअप के लिए भागते वक्त उड़ता हुआ देखें। इस किस्से को बताते वक्त कैफ अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। इस खुलासे के दौरान वीडियो में नजर आ रहे अनिल कुंबले ठहाके मारकर हंसते हुए नजर आए।
साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरू हुआ करियर
Look How @MohammadKaif is Describing the @IrfanPathan of “2004” Ball se Zyada Baaaaaal ki Padi rhti thi #GoldenDays pic.twitter.com/liIcUekjDh
— Irfan Pathan’s “Fan Club” (@AllrounderIrfy) May 30, 2018
TRENDING NOW
इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर की शुरुआत साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से की थी। एडिलेड टेस्ट में सौरव गांगुली ने पठान को खेलने का मौका दिया। इसी सीरीज के दौरान नौ जनवरी 2004 को पठान ने अपने करियर का पहला वनडे मैच खेला। साल 2004 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया। उस दौरान पठान काफी चर्चा में रहे थे। कैफ ने उसी दौरे का किस्सा साझा किया।