×

VIDEO: अफगानिस्‍तान में इस जगह खेलकर राशिद बने फिरकी के जादूगर

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए राशिद ने 17 मैचों में 21 विकेट निकाले।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 20, 2018 9:11 PM IST

आतंकवाद से ग्रस्‍त अफगानिस्‍तान में बात जब भी खेलों की होती है तो सबसे पहले नाम क्रिकेट का ही लिया जाता है। इस छोटे से देश में क्रिकेट को नई उंचाईयों तक पहुंचाने का काम राशिद खान ने किया। राशिद एक बार हल्‍के अंदाज में ये कह चुके हैं कि अफगानिस्‍तान में राष्‍ट्रपति के बाद कोई व्‍यक्ति सबसे ज्‍यादा फेमस है तो वो खुद हैं। उनके खेल के कारण अफगानिस्‍तान में लोगों के दिलों में क्रिकेट तेजी से अपनी जगह बना रहा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-lashes-out-on-media-after-clearing-yo-yo-test-721379″][/link-to-post]

क्‍या कभी सोचा है कि अफगानिस्‍तान में क्रिकेट को पहचान दिलाने वाले राशिद खान ने खुद अपने क्रिकेट की शुरुआत कहां खेलते हुए की। राशिद ने अपने ट्विटर पर एक वीडियाे जारी करते हुए फैन्‍स को इसके बारे में बताया। अपने बचपन में राशिद घर के आंगन में भाईयों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। कुर्सी का इस्‍तेमाल विकेट की तरह किया जाता था। वीडियो में राशिद के भाई आमिर लेग स्पिन डाल रहे हैं, जबकि परिवार के ही बच्‍चे बल्‍लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

आईपीएल 2018 में राशिद की फिरकी का जादू सभी क्रिकेट फैन्‍स ने देखा। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए राशिद ने 17 मैचों में 21 विकेट निकाले। वो पर्पल कैप की रेस में केवल एंड्रयू टाई 24 से पीछे रह गए। ये राशिद की फिरकी का ही दम था जिसकी बदौलत आईपीएल में हैदराबाद की टीम बेहद कम लक्ष्‍य देने के बावजूद भी विरोधी टीमाें के सामने कई बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। आईपीएल के बाद देहरादून में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी 19 साल के राशिद ने खूब कहर बरपाया। अफगानिस्‍तान 3-0 से ये सीरीज जीत गया और राशिद मैन ऑफ द सीरीज रहे।