×

विजय शंकर टीम के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव बनकर उभरे हैं- भरत अरुण

विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं या नहीं इस सवाल पर भरत ने कहा, मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 12, 2019 2:10 PM IST

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के मुकाबले में सीरीज जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पिछले दो मुकाबलों में हारने के बाद टीम दिल्ली पहुंची है। फाइनल मैच से पहले टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण मीडिया से बात करने पहुंचे और बताया कि टीम पूरी तरह से तैयार है।

पिछले दिनों विजय शंकर की काफी चर्चा हुई उनके विश्व कप में खेलने को लेकर भी लोग बातें कर रहे हैं। भरत ने भी शंकर के प्रदर्शन की काफी तरीफ की और उनको टीम के लिए पॉजिटिव बताया। विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं या नहीं इस सवाल पर भरत ने कहा, मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता।

पढ़ें:- फाइनल वनडे से पहले टीम इंडिया को मुश्किलों से निपटना होगा

उन्होंने कहा, ”विजय ने आत्मविश्वास हासिल किया है, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है, जिस भी क्रम में उनको भेजा गया है। नंबर चार पर बल्लेबाजी की अब छठे नंबर और सातवें नंबर पर आ रहे हैं। उन्होंने बहुत ही अच्छा किया है साथ ही उनकी गेंदबाजी अच्छी हुई है। जो बल्लेबाजी में उनको आत्मविश्वास मिला वह गेंदबाजी में असर कर रहा है।”

”जब उन्होंने शुरू किया तो 121 से 125 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन आज वह 130 के करीब पहुंच गए हैं। अब गेंदबाजी में पहले से ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। विजय शंकर टीम से लिए बहुत बड़ा पॉजिटिव बनकर सामने आए हैं।”

पढ़ें:- जानिए, क्या कहता है फिरोजशाह कोटला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

TRENDING NOW

मोहाली में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने मैच पलटने वाले एश्टन टर्नर के खिलाफ खास तैयारी की है। टर्नर पर किए गए सवाल के जवाब में भरत ने कहा, ”देखिए, टर्नर ने जो पारी खेली उसके लिए उनको श्रेय देना चाहिए, हां, हमारे प्लान तैयार थे लेकिन मैं कोई बहाना नहीं बना रहा क्योंकि ओस खेल का एक हिस्सा था तो आपको इसको स्वीकार करना होगा। कोशिश करेंगे और देखेंगे कैसे इस हालात से हम निकल सकते हैं। हमने वैसी गेंदबाजी नहीं की जैसा प्लान बनाया था। लेकिन मुझे भरोसा है, अगर फिर से ऐसे हालात पैदा होते हैं तो हम वापसी करेंगे। ”