×

टीम इंडिया में वापसी को लेकर बेकरार हैं विनय कुमार

विनय कुमार आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2013 में खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - November 12, 2017 9:10 AM IST

विनय कुमार © PTI
विनय कुमार © PTI

33 साल के विनय कुमार ने टीम इंडिया में वापसी की आस अभी नहीं खोई है। चार साल पहले विनय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खासे महंगे साबित हुए थे और बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से निढाल नजर आए थे। विनय मौजूदा समय में कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वह इस दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाने के साथ स्टॉक गेंद पर काम कर रहे हैं

कुमार ने कहा कि पांच विकेट लेने से ज्यादा उन्हें तब ज्यादा खुशी होती है जब वह पार्टनरशिप तोड़ते हैं। ईएसपीएनक्रिनइन्फो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें छोटी चीजें करने में खुशी मिलती है जिसमें उन्हें कठिन परिश्रम करना पड़े। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज पांच विकेट लेकर हमेशा खुश होते हैं।’ मैं उस तरह का गेंदबाज हूं जो पार्टनरशिप तोड़कर खुश होता है। यह मेरे लिए 5 विकेट लेने जैसा है। ये छोटे छोटे पल ही हैं जिनका मैं खूब आनंद लेता हूं। साझेदारी तोड़ना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। भारतीय टीम में जगह बनाना हमेशा मेरे दिमाग में रहता है, लेकिन मैं अपनी खुशी इन छोटी चीजों में ढूंढता हूं और ये मुझे अपने गेम में कठिन परिश्रम करने में मदद करते हैं।”

विनय जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि वह अपने गेम को लेकर धीरज रखने वालों में से हैं। उन्होंने कहा, “पिछले तीन साल में, मुझे बीसीसीआई से तीन अवॉर्ड्स मिले हैं। बेस्ट बॉलर (2014-15 रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट)और बेस्ट ऑलराउंडर अवॉर्ड (2013-14 लिमिटेड ओवर क्रिकेट में )। प्रदर्शन के आधार पर मुझे कोई शक नहीं है कि मैं इंडियन टीम में वापसी करूंगा, लेकिन मुझे मौके का इंतजार है।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bpl-2017-dhaka-dynamites-beat-sylhet-sixers-by-8-wickets-659160″][/link-to-post]

TRENDING NOW

उन्होंने अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की बात कही क्योंकि इससे बड़ी चीजों को पाने में मदद मिलती है। वह चुनौतियां का सामना करना पसंद करते हैं और यही उनके भीतर से बेस्ट लेकर आती है। उन्होंने कहा, “इसको देखने के दो तरीके हैं- एक है, निराश हो जाना और वो करने की कोशिश करना जिसे करने के आप आदी नहीं हो या दूसरा उसको सीधा रखें और वही करें जो आप करते आए हैं, जब भी आपको मौका मिले अपने क्रिकेट का आनंद लें, लगातार अच्छा प्रदर्शन करें और अपने लक्ष्य को थोड़ा ऊपर रखें। आप अपना लक्ष्य पा सकते हैं और नहीं भी पा सकते लेकिन इस तरह की चुनौतियां आपको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं। दिन के अंत में जब मैं अपने कमरे में वापस जाता हूं, मुझे इस बात को लेकर खुश होना चाहिए जिस तरह की मैंने गेंदबाजी की। ये अच्छा महसूस करने वाला कारक मेरे लिए अहम है।”