This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Vincy Premier T10 League 2020: हाइकर्स और डाइवर्स में होगी रोमांचक जंग, ये है दोनों टीमों की संभावित XI
इस समय हाइकर्स टीम 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - May 26, 2020 4:44 PM IST

Vincy Premier T10 League 2020: Match 13, Grenadine Divers vs La Soufriere Hikers, Dream11 Fantasy Cricket Tips– Playing XI, Pitch Report: विंसी प्रीमियर टी10 लीग के 13वें मुकाबले में ला सुफियरे हाइकर्स और ग्रेनेडाइन डाइवर्स के बीच मंगलवार को आमना-सामना होगा. ये मैच किंग्स्टन के आर्नस वैली स्पोर्टिंग कॉम्पलेक्स में भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर देखी जा सकती है.
लार के इस्तेमाल पर रोक की सिफारिश करने वाले द्रविड़ ने दिया अब इसके खिलाफ बयान, बोले- मैंने तो….
इस समय हाइकर्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. डाइवर्स को उसके पिछले मुकाबले में डार्क व्यू एक्पलोरर्स ने नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हराया था. दो अंकों के साथ डाइवर्स टीम प्वाइंटस टेबल में पांचवें स्थान पर है.
दूसरी ओर हाइकर्स ने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है. उसने सिर्फ एक मैच साल्ट पोंड ब्रेकर्स के खिलाफ गंवाया है जो प्वाइंटस टेबल में टॉप पर है.
मौसम का हाल/रिपोर्ट
किंग्स्टन में मंगलवार को बारिश के आसार बेहद कम है. हालांकि सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.
पिच रिपोर्ट
अर्नोस वेली स्पोर्टिंग कॉम्पलेक्स की पिच बल्लेबाजों के मुफीद है. यहां पर 80 से ज्यादा रन बने है. पांच बार टीमों ने 100 का आंकड़ा भी छुआ है. पिच स्लो रहने का अनुमान है.
चेज करने वाली टीम 4 बार जीती है जबकि 8 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.
हाइकर्स टीम के संभावित इलेवन:
सालवैन ब्राउनी (विकेटकीपी), डेसरन मालोनी (कप्तान), डिलन डगलस, डीन ब्राउनी, रॉडन बेनिक, कासमस हैकशॉ, कामानो कैन, रयान विलियम्स, ओथनील लुइस, जेरेमी हेवुड, केंसन डेलजेल.
डाइवर्स की संभावित इलेवन:
शेम ब्राउनी, आसिफ हूपर (कप्तान), एलेक्स सैमुअल, तिजोर्न पोप, रिची रिचडर्स, राजिने ब्राउनी, वेन हार्पर, एंसन लैचमन, ओबेड मैके, ग्रेरॉन विली, ब्राजी ब्राउनी.
इंग्लैंड दौरे के लिए अभ्यास पर लौटे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर
TRENDING NOW
Vincy Premier T10 League 2020: Match 13, Grenadine Divers vs La Soufriere Hikers: Dream11 Fantasy Cricket Tips – Playing XI, Pitch Report