×

Vinod Kambli Dance: विनोद कांबली का डांस वीडियो हुआ वायरल, नए साल से पहले सेहत में दिख रहा है सुधार

विनोद कांबली का अस्पताल में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वह अस्पताल में हैं और फिल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि इस पूर्व क्रिकेटर की सेहत में सुधार हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 31, 2024 9:10 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली फिलहाल ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. कांबली बीते कुछ दिनों से वहां भर्ती है. उनके चाहने वालों के लिए अब अच्छी खबर है. कांबली हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के साथ जोश में डांस कर रहे हैं. कांबली के इस डांस का वीडियो देखकर उनके फैंस जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे. कांबली का यह वीडियो (Vinod Kambli Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांबली को यूरिनेरी इंफेक्शन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ठाणे के आकृति हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसके बाद लगातार जांच में यह बात सामने आई कि उनके ब्रेन में खून का थक्का जम गया है. सोमवार को अस्पताल के डॉक्टर की ओर से बयान आया कि उनके मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली को फिर आई सचिन की याद, भावुक वीडियो आया सामने

बाएं हाथ का यह पूर्व बल्लेबाज बीते कुछ अर्से से काफी चर्चा में है. अपने कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के साथ उनका वीडियो वायरल हुआ था. भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले कांबली ने मैदान पर अपने खेल से खूब प्रभावित किया था. इसके बाद वह क्रिकेट से कई कारणों से दूर होते गए. कांबली के स्वास्थ्य को लेकर भी आशंकाएं सामने आती रहीं. इस बीच उनका यह डांस वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

कांबली इस वीडियो पर ‘चक दे इंडिया’ गीत पर पूरे जोश के साथ डांस (Vinod Kambli Dance Video) कर रहे हैं. इस डांस को उनके आसपास वाले भी देख रहे हैं. उनकी इस स्प्रिरिट को देखकर आसापस के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं. अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज, उनके साथ आए लोग भी कांबली को देखकर काफी खुश हैं. एक नर्स तो उनके साथ डांस भी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- WATCH: बांह पकड़ी, मुस्कुराने लगे- सचिन और कांबली का यह वीडियो एक कहानी कहता है

कांबली ने सोशल मीडिया पर अपने मैसेज में अपना सपोर्ट करने वाले फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने उन लोगों का शुक्रिया किया है जो उनकी रिकवरी के सफर में उनका समर्थन कर रहे हैं.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं इतना आगे आप लोगों के प्यार की वजह से ही आ पाया हूं.’