×

अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली को फिर आई सचिन की याद, भावुक वीडियो आया सामने

Vinod Kambli Message For Sachin Tendulkar: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है. विनोद को उनके खराब सेहत की वजह से सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विनोद के भर्ती होने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि उनके...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 24, 2024 8:03 PM IST

Vinod Kambli Message For Sachin Tendulkar: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है. विनोद को उनके खराब सेहत की वजह से सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

विनोद के भर्ती होने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि उनके सिर में ब्लड क्लॉट हुआ है और उनका इलाज जारी है. अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह अपने बचपन के दोस्त और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को याद करते हुए नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

विनोद कांबली ने सचिन तेंदलुकर को किया याद

समाार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में विनोद कांबली अपनी सेहत को लेकर जानकारी साझा कर रहे हैं. जानकारी के अलावा उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर भी बयान दिया है. विनोद ने कहा, ‘मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं क्रिकेट को कभी नहीं छोड़ सकता क्योंकि मुझे याद है मैंने कितनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी लगाई है. मेरे परिवार में तीन लेफ्ट हैंडर हैं. मैं सचिन का शुक्रगुजार हूं उसकी दुआएं हमेशा मेरा साथ रहती है.’ विनोद का इलाज कर रहे डॉ विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कांबली की सेहत को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. कांबली को ठाणे के आकृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

काबंली पहले भी कर चुके हैं सचिन की जमकर तारीफ

कुछ समय पहले ही अपने कोच रमाकांत आचरेकर के सम्मान समारोह में सचिन तेंदुलकर से मिलने के बाद विनोद कांबली का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर सामने आया था. अपने इंटरव्यू में कांबली ने सचिन की जमकर तारीफ करते हुए बताया था कि कैसे उनके बुरे वक्त में उनके बचपन के दोस्त सचिन उनके साथ खड़े रहे थे. जब कांबली बीमार थे तब भी सचिन ने आर्थिक रूप में उनकी काफी सहायता की थी. यही नहीं विनोद ने यह भी बताया था कि भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स उनके संपर्क में हैं और सबने उनकी मदद करने का आश्वासन दिया है. विनोद ने बताया था कि कुछ समय पहले ही अजय जडेजा ने उनसे मुलाकात भी की थी और उनका हालचाल जाना था.

TRENDING NOW

इसे भी पढ़ें: BGT: मेलबर्न में 14 साल से सिर्फ 3 बार हारी है ऑस्ट्रेलिया, फिर भी MCG टेस्ट में भारत का पलड़ा है भारी