×

Virat Kohli Century: गुवाहाटी में विराट का धमाका- कोहली ने 45वीं वनडे सेंचुरी बनाने के बाद क्या कहा

Virat Kohli ने शानदार सेंंचुरी लगाई. कोहली ने सेंचुरी के बाद कहा कि ब्रेक से उन्हें बहुत फायदा मिला. उन्होंने कहा कि इससे वह बांग्लादेश सीरीज के बाद तरोताजा होकर लौटे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - January 10, 2023 6:12 PM IST

गुवाहाटी: विराट कोहली इज बैक. और गुवाहाटी में उन्होंने दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें किंग कोहली कहा जाता है. वनडे उनका पसंदीदा फॉर्मेट कहा जा सकता है. उनके खेलने के तरीके से सही तालमेल बैठाता है. और गुवाहाटी में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में अपने करियर का 45वां वनडे इंटरनैशनल शतक लगाया. कोहली की पारी की मदद से भारत ने 7 विकेट पर 373 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

पारी के ब्रेक के दौरान कोहली ने कहा, ‘मैंने थोड़ा ब्रेक लिया था और इस मैच से पहले एक-दो प्रैक्टिस सेशन लिए थे, तो बांग्लादेश दौरे के बाद मैं काफी तरोताजा था.’ विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी सेंचुरी लगाई थी. और उसके बाद खेले अपने अगले मैच में उन्होंने एक बार फिर शतक लगा दिया. कोहली ने कहा, ‘मैं इस घरेलू सीजन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित था.’

श्रीलंका के खिलाफ नौवां वनडे शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले कोहली ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की भी तारीफ की. इन दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरियां लगाईं. गिल ने 70 (60 गेंद) और रोहित ने 83 (67 गेंद) रन की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी हुई. विराट ने कहा, ‘सलामी जोड़ी ने मुझे सेट होने का मौका दिया और मैं अपनी स्ट्राइक रेट पर नजर रख सका. मुझे खुशी है कि मैं रन रेट को बनाए रख सका और हम 370 के स्कोर तक पहुंचे.’

कोहली को इस मैच में दो-दो जीवनदान मिले और उन्होंने इसका भरपूर फायदा भी उठाया. उन्होंने घरेलू धरती पर 20वां वनडे शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी भी ऐसे मौके मिलें तो कोई ऐतराज नहीं हैं. मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं किस्मत से मिले मौकों का फायदा उठा पाया. मैंने टीम को 20 अतिरिक्त रन हासिल करने में मदद की. अब श्रीलंका को भी ऐसे ही खेलना होगा. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनकी टीम से किसी को 140-150 रन बनाने होंगे. ये अतिरिक्त रन हमारे गेंदबाजों के लिए भी मददगार रहेंगे क्योंकि उन्हें ओस के साथ गेंदबाजी करनी होगी.’

TRENDING NOW

विराट कोहली ने अपने खान-पान को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘इस उम्र में खास तौर पर यह बहुत जरूरी है कि आप क्या खाते हैं, डायट बहुत अहम है. इसी वजह से मैं सबसे बढ़िया शेप में रहता हूं. और इसी से मुझे टीम के लिए 100 प्रतिशत देने में मदद मिलती है.’