×

अनुष्का शर्मा संग वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, एक दिन पहले ही लिया है टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली वृंदावन पहुंचे हैं. विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं. विराट कोहली पहले भी वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आते रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 13, 2025 11:51 AM IST

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के अगले दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वृंदावन पहुंचे हैं. विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैं. मंगलवार को कोहली का अनुष्का शर्मा के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कार में बैठे हुए हैं.

खबर है कि विराट और अनुष्का वृंदावन में स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. माना जाता है कि ये दोनों स्वामी प्रेमानंद महाराज के अनुयायी हैं.

कोहली ने सोमवार को अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को विराम दिया था. अपने करियर में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान बनाए. दुनियाभर में कोहली के बल्ले की अलग धाक नजर आई. एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत नाम कमाया.

कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 9230 रन बनाए. कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए. वहीं राहुल द्रविड़ ने 13265 और सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए.

कोहली ने साल 2011 के जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले टेस्ट दौरे पर कोहली ने पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए थे. आने वाले दिनों में कोहली ने अपने खेल में बहुत सुधार किया और वह दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल हो गए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में साल 2012 में उन्होंने सेंचुरी लगाकर नाम कमाया. 213 गेंद पर उन्होंने 116 रन की पारी खेली. इसके बाद साल 2016 से 2019 के बीच विराट ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही मुकाम बनाया. सिर्फ 43 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4208 रन बनाए. उनका औसत इस दौरान 66.79 का रहा. और यहां उन्होंने 16 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाईं.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सात डबल सेंचुरी लगाईं. जो एक कप्तान द्वारा लगाया गया रिकॉर्ड है. साल 2020 के बाद कोहली का बल्ला शांत रहा. उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 2028 रन बनाए. और उनका औसत 30.72 का रहा. इसमें 69 पारियों में उन्होंने तीन सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी लगाईं.

TRENDING NOW

साल 2023 से कोहली के औसत में सुधार आना शुरू हुआ. उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 55.91 के औसत से 671 रन बनाए. इसमें 12 पारियों में दो सेंचुरी और दो ही हाफ सेंचुरी हैं.