×

भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिलेगा 'खेल रत्न' अवार्ड: सूत्र

चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारोत्तोलक मीराबाई चानू के नामों की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की ।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 17, 2018 3:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को सोमवार को संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गई। इस पुरस्कार की चयन समिति से जुडे़ एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि 29 साल के कोहली के नाम की 2016 में भी सिफारिश की गयी थी लेकिन उस समय चयन समिति में उनके नाम पर सहमति नहीं बनी थी।

कोहली फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं और शानदार फार्म में चल रहे हैं। अगर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर उनके नाम को मंजूरी दे देते हैं तो वह इस खिताब को पाने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर होंगे।

चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारोत्तोलक मीराबाई चानू के नामों की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की। विराट कोहली से पहले पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (1997) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (2007) में यह सम्मान मिल चुके है।

विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में नाम कमाया है। विराट इस समय टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। वनडे में उनके पास 911 रेटिंग प्वाइंट हैं जबकि टेस्ट में 930 प्वाइंट्स के साथ वह आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। साल 2012 और 2017 में कोहली को उनके शानदार खेल की वजह से आईसीसी ने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना था।

कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड बनाए हैं। कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर  के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक बनाए हैं जबकि कोहली के नाम कुल 35 शतक है। कोहली ने वनडे में शतक बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम कुल 30 शतक थे।

वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में कोहली का औसत 50 से उपर का है जो अपने आप में रिकॉर्ड है। कोहली ने 71 टेस्ट मैच खेलकर 6147 रन बनाए हैं जिसमें 23 शतक बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के तेज छह हजार टेस्ट रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

TRENDING NOW

211 वनडे खेल चुके विराट के नाम 9779 रन हैं। वनडे में उनके नाम 35 शतक और 48 अर्धशतक हैं।