×

साल में सबसे ज्यादा दोहरे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं विराट कोहली: सुनील गावस्कर

विराट कोहली ने साल 2016 में तीन दोहरे शतक लगाए हैं वहीं माइकल क्लार्क ने 2012 में चार दोहरे शतक जड़े थे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - December 13, 2016 5:52 PM IST

माइकल क्लार्क © Getty Images
माइकल क्लार्क © Getty Images

मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में 640 रन बनाए हैं। कोहली ने इस सीरीज में अब तक दो अर्धशतक, वाइजैग में 167 और मुंबई टेस्ट में 235 रनों की पारी खेली है। साथ ही कोहली ने टेस्ट में अपने पुराने सर्वोच्च स्कोर को तोड़ते हुए नया 235 रन भी बना डाला। कोहली का ये इस साल तीसरा दोहरा शतक है। कोहली से आगे सिर्फ माइकल क्लार्क ही हैं जिन्होंने साल 2012 में चार दोहरे शतक लगाए थे। कोहली के पास चेन्नई में टेस्ट में इसे बराबर करने का मौका होगा।

साथ ही भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि कोहली चेन्नई में दोहरा शतक जड़कर क्लार्क के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा, ‘कोहली इस साल चार दोहरे शतक लगा सकते हैं, भारत को अभी एक टेस्ट मैच और खेलना है। कोहली पूरे साल गजब की फॉर्म में रहे हैं और उन्हें रोकना विपक्षी टीम के लिए एक चुनौती रहा है। वानखेड़े में उनके द्वारा खेली गई 235 रनों की पारी बेहद ही खास थी। मुझे लगता है वानखेड़े में रविवार के दिन दर्शकों के लिए कभी ना भूलने वाला लम्हा था, स्टेडियम में कई युवा भी मौजूद थे जो कोहली को बल्लेबाजी करते देख रहे थे उनके लिए सीखने के लिहाज से काफी अच्छा मौका था।’ ये भी पढ़ें: विराट कोहली दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं: माइकल क्लार्क

TRENDING NOW

गावस्कर ने साथ ही कहा कि कोहली जिस तरह से विकेटों के बीच दौड़ते हैं ये दर्शाता है कि वह कितने फिट हैं। जब आप शारीरिक तौर पर फिट होते हैं तो ये आपके लिए मानसिक मजबूती होती है। कोहली हर स्थिति में बल्लेबाजी करना जानते हैं। भारत को सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 16 दिसंबर से चेन्नई में खेलना है। कोहली के पास क्लार्क के रिकॉर्ड की बराबरी करने का बेहतरीन मौका होगा।