×

Video: हरभजन सिंह ने खोली टीम इंडिया की पोल

हरभजन सिंह ने टाॅक शो के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के राज खोले।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Jun 03, 2018, 04:02 PM (IST)
Edited: Jun 03, 2018, 04:03 PM (IST)

टीम इंडिया के सीनियर स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में एक टॉक शो के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पोल खोली। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग का सफल सीजन खेल चुके भज्जी ने बताया कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे खराब जोक सुनाते हैं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के उनके साथी खिलाड़ियों सुरेश रैना सबसे ज्यादा टाइम फोन पर लगे रहते हैं। हरभजन से जब ये सवाल पूछा गया कि कौन सा खिलाड़ी अपनी पत्नी से सबसे ज्यादा डरता है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि सभी अपनी बीवियों से डरते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/womens-asia-cup-t20-2018-india-women-thrash-malaysia-women-by-142-runs-717834″][/link-to-post]

हरभजन ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का पार्टी एनीमल बताया। हरभजन ने बताया कि पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान तैयार होने में सबसे ज्यादा टाइम लगाते हैं। वहीं आशीष नेहरा टीम मीटिंग्स में हमेशा देर ले आते थे। हरभजन ने खुलासा किया कि इरफान पठान खाने के मामले में हमेशा आगे रहते हैं। वहीं शिखर धवन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी पत्नी को सबसे ज्यादा मिस करते हैं। आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे धवन ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी पत्नी आयशा धवन और बेटे जोरावर के साथ सफर किया। हालांकि विदेशी दौरों पर जब उनका परिवार साथ नहीं होता है तो वो उन्हें काफी मिस करते हैं।

TRENDING NOW

हरभजन की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल 11 के फाइनल सनराइजर्स को हराकर तीसरा खिताब जीता है। वहीं हरभजन का ये चौथा आईपीएल आईपीएल खिताब रहा। इससे पहले उन्होंने तीन बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती है।