×

टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को दिया

विराट कोहली का मानना है कि भारत की शानदार प्रथम श्रेणी क्रिकेट संरचना मजबूत टेस्ट क्रिकेटर पैदा करती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 30, 2018 10:36 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम की जमकर तारीफ की है। कोहली ने टीम इंडिया की बेहतरीन टेस्ट प्लेइंग इलेवन और मजबूत बेंच स्ट्रैंथ का श्रेय भारत की शानदार प्रथम श्रेणी क्रिकेट संरचना को दिया। कप्तान ने भारत के मौजूदा पेस अटैक की सफलता के पीछे का कारण भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट की चुनौतियों को बताया।

विराट कोहली ने दी चेतावनी, ‘भारत को आखिरी मैच जीतने से कोई नहीं रोक सकता’

कप्तान कोहली ने कहा, “जब वे साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर गर्व महसूस करता हूं। कोई भी किसी को पीछे छोड़ने की कोशिश नहीं करता। हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं। भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे को श्रेय जाना चाहिए जो भारत में हमारे गेंदबाजों को चुनौती देता है और इससे उन्हें विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। मुश्किल हालातों में नई गेंद से गेंदबाजी करने से गेंदबाज मजबूत बनते हैं और पुरानी गेंद ने इस मैच में अंतर पैदा किया।”

मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह के बारे में कोहली ने कहा, “बदकिस्मती थी जो बुमराह को पर्थ में कोई विकेट नहीं मिले। जिस तरह से उसने गेंदबाजी की थी, उसे विकेट ना मिलना गुनाह था। टीम मैनेजमेंट ने उसे समझाया और इस मैच में उसने गुच्छों में विकेट निकाले, जिस वजह से हम एमसीजी पर मैच जीते।”

मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी

TRENDING NOW

कप्तान ने बल्लेबाजों के प्रयास की भी सराहना की। कोहली ने कहा, “मयंक बेहतरीन था, उनसे अपना चरित्र दिखाया। उसका मानसिक संतुलन शानदार था। पुजारा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कोई भी निजी कीर्तिमान की ओर नहीं देख रहा है। विहारी ने नई गेंद के खिलाफ शुरुआती 15 ओवर खेले जो मददगार साबित हुए। नंबर 6 पर आकर रोहित का रन बनाना हमारे लिए और भी अच्छा रहा। बात अपनी भूमिका को अदा करने की है।”