×

VIDEO: आरसीबी की जीत के जश्न में शामिल हुए विराट कोहली, वीडियो कॉल पर किया डांस

विराट कोहली ने आरसीबी की जीत के बाद वीडियो कॉल कर टीम को बधाई दी थी, इसी दौरान वह डांस करते भी नजर आए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 19, 2024 3:11 PM IST

आरसीबी की वीमेंस टीम ने रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. आरसीबी की टीम ने पहली बार फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में खिताब जीता है. टीम की इस जीत के बाद आरसीबी के फैंस इसे जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आरसीबी वीमेंस टीम के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली फैन क्लब के ट्विटर पेज से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में विराट कोहली टीम की जीत के बाद आरसीबी महिला टीम के प्लेयर्स के साथ वीडियो कॉल पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर टीम को बधाई दी थी. मैच जीतने के बाद कोहली ने आरसीबी वीमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और सभी खिलाड़ियों से बातचीत भी की थी.

TRENDING NOW

आईपीएल 2024 में नजर आएंगे कोहली

विराट कोहली अब आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे. आरसीबी का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होना है. विराट कोहली ने आरसीबी टीम को ज्वाइन कर लिया है और एक दिन पहले वह अभ्यास सत्र में भी नजर आए थे. क्रिकेट फैंस को विराट कोहली से साल 2026 जैसा प्रदर्शन दुहराने की उम्मीद है. साल 2016 में कोहली ने आईपीएल में 16 मैचों में 152.03 की औसत के साथ कुल 973 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे.