×

विराट कोहली ने आराम करने की जगह चुना वेस्टइंडीज दौरा - रिपोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 24, 2019 1:26 PM IST

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। कप्तान विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में जगह दी गई है। पहले ऐसी खबर थी कि कोहली को इस दौरे पर वनडे और टी20 में आराम दिया जा सकता है। अब यह बात सामने आ रही है कि उन्होंने खुद इस दौरे पर पूरी सीरीज में खेलने का चुनाव किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है। खबरों की माने तो वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहने की जगह कप्तान कोहली ने इसमें खेलने को प्राथमिकता दी।

पढ़ें:- ‘विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड से मिली हार को हजम कर पाना मुश्किल’

ऐसा बताया जा रहा है कि इस वक्त कोहली विंडीज दौरे को काफी अहम मान रहे हैं और इसी वजह से आराम करने की जगह उन्होंने सीरीज में खेलना का आग्रह किया। भारत आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ और अब वेस्टइंडीज में इस हार को भुलाकर वापसी करना चाहता है। इसी वजह से माना जा रहा है भारतीय कप्तान ने सीरीज में खेलना का फैसला लिया।

बैंगलुरू मिरर के मुताबिक, कोहली को इस दौरे में ना खेलकर आराम करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज जाने का फैसला लिया क्योंकि उनको लगता है टीम को उनकी जरूरत होगी। इस वक्त टीम की मनोस्थिति विश्व कप सेमीफाइनल की हार से नीचा है, वह इस समय टीम के साथ रहना चाहते हैं, ना की दूर।

पढ़ें:- विराट कोहली इंस्‍टाग्राम से कमाई में इस साल भी हैं अव्‍वल

TRENDING NOW

गौरतलब है भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के ग्रुप स्टेज में टॉप किया था। पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराकर बाहर किया था। भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था जिसे वह हासिल करने में नाकाम रहा था और 18 रन से मैच हार गया था।