×

IND vs PAK: विराट कोहली के लगातार दूसरे पचासे ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड में 36 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 4, 2022 9:40 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड में 36 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये कोहली के T20I करियर का 32वां पचासा है और इस तरह T20I में वह सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

यही नहीं, पूर्व भारतीय कप्तान ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया। दरअसल, कोहली ने 25 रन बनाते ही साल 2022 में T20I में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इस तरह कोहली लगातार 7 साल ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए।

T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर:

32 : विराट कोहली*
31: रोहित शर्मा
27: बाबर आजम

विराट कोहली भारत के लिये तीनों फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर (तीनो फॉर्मेट)

264 – सचिन तेंदुलकर
194 – विराट कोहली
193 – राहुल द्रविड़

यह भी पढ़ें- India vs Pakistan Next Match, Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान मैच

सर्वाधिक 50+ स्कोर

टेस्ट – सचिन तेंदुलकर
वनडे – सचिन तेंदुलकर
T20I – विराट कोहली

यह भी पढ़ें-‘हमारे लिये मायने नहीं रखता कि कोहली कितने रन बनाता है’, भारत-पाक मैच से पहले द्रविड़ का बड़ा बयान

एशिया कप में सर्वाधिक रन

154: विराट कोहली
135: रहमानउल्लाह गुरबाज
121: मोहम्मद रिजवान

TRENDING NOW

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: सिर्फ 12 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज