×

टीम इंडिया की रक्षा करते हैं फाइटर विराट कोहली: विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने विराट कोहली को अपने जैसा बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 3, 2019 3:39 PM IST

क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स का कहना है कि वो विराट कोहली को पसंद करते हैं क्योंकि खेल और मानसिकता के लिहाज से जो उनके पास था, वो कोहली के पास भी है।
रिचडर्स के मुताबिक कोहली अपनी बल्लेबाजी शैली और मैदान पर अपने एटीट्यूड से उन्हें उनके खेल की याद दिलाते हैं।

रिचडर्स ने इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट 2019 कॉन्क्लेव में कहा, “मुझे ऐसे लड़के पसंद हैं। लोग आक्रमकता (एरोगेंस) की बात करते हैं लेकिन अपने आप में यकीन करने की बात है, ये अपने घर की चाभी अपने पास होने जैसा है। विराट में काफी कुछ ऐसा है, जो मुझे खुद के खेल की याद दिलाता है। जो उस समय मेरे पास था, वो आज विराट के पास है।”

रिचर्ड्स ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज हमेशा से पसंद रहे हैं। बकौल रिचर्ड्स, “मुझे भारतीय बल्लेबाजी से हमेशा से प्यार रहा है। विराट को जो आत्मबल हासिल है, वो एक रात में नहीं मिलता। या तो इसे आपमें समाया गया है या फिर आपने इसके साथ ही जन्म लिया है। वो फाइटर हैं और किसी और से अधिक अपनी टीम की रक्षा करता है।”

ICC विश्व कप: कहां देखें पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

TRENDING NOW

विव जैसे महान खिलाड़ी की तारीफों के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने साथियों के साथ आईसीसी विश्व कप 2019 में अपने अभियान का आगाज पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए करेंगे। भारत जहां अपना पहला मैच खेलेगा वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैच हार चुकी है। उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश के हाथों हार मिली है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम भारत के साथ होने वाले तीसरे मुकाबले के साथ जोरदार वापसी करेगी।