×

ICC विश्व कप: कहां देखें पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान टीम हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 से पांच मैचों की वनडे सीरीज हारी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 3, 2019 11:23 PM IST

LIVE CRICKET SCORE: England 334/9 in 50 overs vs Pakistan, Match 6 (Target 349 runs)

आईसीसी विश्व कप 2019 का छठां मैच आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। इंग्लैंड ने ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 104 रनों से शानदार जीत हासिल की। दूसरी ओर पाकिस्तान अपने पहले मैच में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट से हारा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शॉर्ट गेंद पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी के तौर पर उभर कर सामने आई थी। जिसका विंडीज गेंदबाजों ने काफी फायदा उठाया और इंग्लिश गेंदबाज भी पाक बल्लेबाजों के खिलाफ शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल करने से चूकेंगे नहीं।

Dream11 Prediction: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में वापसी करना चाहेगी पाकिस्तान

हालांकि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शॉर्ट गेंद को अपनी ताकत भी बना सकती है। इंग्लिश बल्लेबाज भी इस टूर्नामेंट में शॉर्ट गेंद के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं जो कि स्वाभाविक बिल्कुल नहीं है। पाक पेसर्स मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के लिए ये अच्छा मौका होगा।


मैच- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, छठां विश्व कप मैच

कहां खेला जाएगा मैच- ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार ऐप


पाकिस्तान: सरफराज खान, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, फखर जमान, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, आसिफ अली, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, शादाब खान

TRENDING NOW

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, टॉम कर्रन, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन