×

ब्रेट ली का बेटा है विराट कोहली का 'जबरा फैन'

ब्रेच ली बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली ने उनके बेटे को अपनी जर्सी भी दी थी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - July 25, 2017 8:53 AM IST

ब्रेट ली के बेटे के पसंदीदा बल्लेबाज हैं विराट कोहली
ब्रेट ली के बेटे के पसंदीदा बल्लेबाज हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक जबरदस्त खुलासा किया है। ब्रेट ली का ये खुलासा भारतीय कप्तान विराट कोहली से जुड़ा है। भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे ब्रेट ली ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा विराट कोहली का प्रशंसक है और कोहली ही उसका सबसे पसंदीदा बल्लेबाज है। ब्रेट ली ने कहा, ”एक बार जब कोहली मेरे पास आए थे और हमने हाथ मिलाया तब मैंने उनसे कहा था कि आप मेरे बेटे के पसंदीदा बल्लेबाज हैं। कोहली ने इसके बाद मेरे बेटे को अपनी साइन की हुई जर्सी भी दी थी।” ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने कहा अनिल कुंबले-विराट कोहली विवाद से आगे बढ़ चुकी है टीम

ब्रेट ली इससे पहले भी कई बार कोहली की तारीफ कर चुके हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक बार ब्रेट ली ने कहा था कि जब भी कोहली क्रीज पर होते हैं तो वो उन्हें गेंदबाजी करने से पहले भगवान से प्रार्थना करते हैं। ब्रेट ली ने कहा था, ”सबसे पहले मैं भागवान से प्रार्थना करता हूं, मैं मनाता हूं कि वो मेरी गेंदों पर छक्का ना मार सकें। कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं, वो आपकी गेंदों को मैदान के किसी भी हिस्से में खेल सकते हैं। वो 360* खिलाड़ी हैं। अगर वनडे क्रिकेट में आप उन्हें आउट करना चाहते हैं या फिर आप चाहते हैं कि वो आपकी गेंदों पर रन ना बना सकें तो मैं तो उन्हें ऑफ स्टंप के काफी बाहर यॉर्कर लेंथ की गेंद फेंकूंगा। अगर वो मुझे इस गेंद पर कवर के ऊपर से मारने की कोशिश करेंगे तो मैं गेंद को वाइड फेंक दूंगा।”

TRENDING NOW

ब्रेट ली ने साथ ही कहा, ”कोहली पिच पर शानदार हैं। मुझे उनके खेलने की शैली बहुत पसंद है। वो काफी आक्रामक हैं और वो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।” आपको बता दें कि फिहाल विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर हैं। श्रीलंका में भारत को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20I मैच खेलना है। दोनों देशों के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से गॉल टेस्ट के साथ होगी। भारत ने पिछले साल श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी।