×

दूसरी बार इस 45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके विराट कोहली

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 655 रन बनाए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 20, 2016 10:02 AM IST

 

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 5th test match live, india vs england 5th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Chennai
विराट कोहली Photo Courtesy: Facebook

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बने। कई खिलाड़ियों ने अपना पहला शतक लगाया, तो किसी ने किसी अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। साथ ही एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसने सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने पहली टेस्ट शतक को यादगार बना दिया। करुण नायर ने अपने पहले ही शतक को तिहरे में बदलकर कई रिकॉर्ड बना डाले और इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। अगर बात करें भारतीय कप्तान विराट कोहली की तो उन्होंने भी इस सीरीज में दोहरे शतक के साथ-साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली 45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।

दरअसल विराट कोहली भारत की तरफ से एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। भारत की तरफ से एक सारीज में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था जिन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की आठ पारियों में 774 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आठ पारियों में 655 रन बनाए। विराट कोहली ने चार मैचों के बाद तक 640 रन बना चुके थे और आखिरी टेस्ट में उन्हें गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 134 रनों की दरकार थी। लेकिन पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली सिर्फ 15 रन ही बना सके तो दूसरी पारी में भारत को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। इससे पहले भी कोहली 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन बनाए थे। साफ है कोहली 45 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने से एक बार फिर से वंचित रह गए। भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना रखी है और अगर आखिरी टेस्ट को भारत जीत लेता है तो सीरीज को 4-0 से अपने नाम कर लेगा।