×

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने कुछ इस तरह फैंस को नए साल की बधाई दी

रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन समेत सभी भारतीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर फैंस को 2018 की शुभकामनाएं दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 1, 2018 5:49 PM IST

पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंचे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट कर सभी को साल 2018 के ढेर सारी बधाई दी है। कोहल 5 जनवरी से शुरू हो वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका गए हैं, अनुष्का भी इस दौरे पर उनके साथ हैं।

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

कोहली के अलावा वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी फैंस को नए साल की बधाई दी है। रोहित ने पत्नी रितिका के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस को नया साल जमकर मनाने के लिए कहा है। इस तस्वीर में रोहित-रितिका के साथ अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी हैं। रोहित के साथी बल्लेबाज शिखर धवन अपने पूरे परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। धवन ने पत्नी और बच्चों के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट कर सभी के लिए खुशहाल और सेहतमंद नए साल की दुआ की है।

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

 

वैसे नए साल के इस मौके पर चेतेश्वर पुजारा ने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी बांटी है। पुजारा की पत्नी जल्द मां बनने वाली हैं और उन्होंने फैंस के साथ अपनी जिंदगी की ये बड़ी खुशी बांटी। पुजारा ने पत्नी पूजा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “हम इस साल एक बड़ी खुशी का इंतजार कर रहे हैं। दुआ करता हूं कि ये साल सभी लोगों के लिए उतना ही खुशहाल हो, जितना ये हमारे लिए होने वाला है।”

 

A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane) on

 

TRENDING NOW

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on