×

हार्दिक पांड्या में अपनी झलक देखते हैं विराट कोहली, आगे भी मौके देंगे: शॉन पोलाक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने चहल और कुलदीप की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 14, 2018 9:24 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक का मानना है कि विराट कोहली को हार्दिक पांड्या में अपनी झलक दिखती है और उन्होंने भारतीय टीम में इस आलराउंडर को लंबे समय तक मौके मिलने की भविष्यवाणी की। पोलाक ने कहा, ‘‘मुझे स्पष्ट तौर पर संकेत मिले हैं कि कोहली हार्दिक पांड्या के रवैये को पसंद करते हैं। कोहली जिस तरह का क्रिकेट खेलता है वो उससे काफी मेल खाता है और उसे ये रवैया पसंद है इसलिए अच्छी संभावना हे कि पांंड्या को टीम में जमने और अपनी जगह पक्की करने के लिए लंबा समय मिलेगा।’’

टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज पोलाक ने कहा, ‘‘ये क्रिकेट की प्रकृति है, अगर कप्तान किसी खिलाड़ी के खेलने के तरीके को पसंद करता है तो खिलाड़ी को अतिरिक्त मौके मिलते हैं।’’ पांड्या ने पांचवें वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 73 रन की जीत के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भारत यहां पहली सीरीज जीतने में सफल रहा। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मिलकर एक बार फिर छह विकेट चटकाए।

TRENDING NOW

चहल और कुलदीप की तारीफ करते हुए पोलाक ने कहा, ‘‘अगर आप उनके वनडे आंकड़े देखो तो कुलदीप का औसत 20 से कम है और उसने 38 विकेट चटकाए हैं। चहल भी इसी तरह का है और उसका औसत 22 है। इन दोनों का इकोनामी रेट शानदार है। लेकिन क्या वे इंग्लैंड में भारत को विश्व कप जिता सकते हैं। यह अच्छा है कि आपको वहां का दौरा करने का मौका मिलेगा जिससे वहां उनके प्रदर्शन का आकलन हो सकेगा। आपको इंग्लैंड में हमेशा ऐसे विकेट नहीं मिलेंगे जहां गेंद टर्न हो।’’