×

विराट कोहली ने बताया कि क्यों खेल रही थी जीवा उनके फोन के साथ

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 30, 2016 5:30 PM IST

विराट कोहली एम एस धोनी की बेटी जीवा के साथ, फोटो साभार: विराट कोहली इंस्टाग्राम अकाउंट
विराट कोहली एम एस धोनी की बेटी जीवा के साथ, फोटो साभार: विराट कोहली इंस्टाग्राम अकाउंट

मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी आजकल अपनी फैमली और दोस्तों के साथ जमकर समय बिता रहे हैं। यही नहीं इस महत्वपूर्ण मैच में अपने पति महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करने के लिए उनकी पत्नी साक्षी धोनी मुंबई भी पहुंच चुकी हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर धोनी की बेटी जीवा के साथ अपनी एक फोटो साझा की है। इस फोटो में धोनी की बेटी जीवा विराट कोहली के फोन से खेलते नजर आ रही है। इसका विवरण देते हुए कोहली ने कैप्शन में लिखा है, “बेबी जीवा मेरे फोन का इस्तेमाल कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि इसे कैसे चलाते हैं। यह बहुत क्यूट और प्यारी है।  जब आपके आस पास  बच्चे  हों तो अच्छा लगता है, जब आप उनके भोलेपन को देखते हो तो आप और सबकुछ भूल जाते हो..लव इट। ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच के पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, युवराज सिंह टूर्नामेंट से हुए बाहर

TRENDING NOW

विराट के साथ इस फोटो में जीवा उनके फोन के साथ खेलती दिख रही है। जीवा अपने दाहिने हाथ में फोन लिए है। यह फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल  हो रही है। विराट ही नहीं जीवा के साथ हरभजन सिंह  और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने भी फोटो खिंचवाई। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 31 मार्च को मुंबई में खेलेगी। टीमके उप कप्तान विराट कोहली आजकल जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनसे एक बार फिर से एक  बेहतरीन बल्लेबाजी की आशाएं हैं। चूंकि चोट लगने के कारण युवराज सिंह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया जाएगा। बहरहाल, टीम में शामिल होने के सबसे ज्यादा मौके अजिंक्य रहाण के हैं। हालांकि युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को  टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका अंतिम 11 में शामिल होना मुमकिन नहीं दिखाई देता। युवराज सिंह इस टूर्नामेंट में घायल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं है बल्कि उनके पहले ही मोहम्मद समी चोट के कारण टीम के बाहर बैठे हैं।