×

विराट कोहली को RCB छोड़ देनी चाहिए... पीटरसन ने क्यों की ऐसी 'दिल तोड़ने वाली बात'

विराट कोहली पहले साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं. लेकिन वह एक बार भी अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 23, 2024 10:08 AM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी डिजर्व करते हैं. और उन्हें अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए भविष्य में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का साथ छोड़ना होगा. पीटरसन इस बात को लेकर निराश हैं कि बेंगलुरु की टीम का रनों का बोझ उठाने के बाद भी इस बार भी वह ट्रॉफी नहीं जीत पाए. बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही 17 साल से चला आ रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सूखा अभी खत्म नहीं हुआ.

केविन पीटरसन ने फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और हैरी कैन का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इन सभी ने बेहतर भविष्य और अधिक सफलता के लिए अपने पिछले क्लब को छोड़ दिया. पीटरसन ने कहा कि कोहली जब जब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपना सफर समाप्त करना चाहेंगे तो अगला पड़ाव दिल्ली हो सकता है.

बेंगलुरु की टीम के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी. वह शुरुआती 8 में से सात मैच हार गई थी. ऐसा लग रहा था कि वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार छह मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर हुए मुकाबले में उसे चार विकेट से हार मिली. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 172 रन का स्कोर बनाया. लेकिन वह इसे डिफेंड नहीं कर पाई.

TRENDING NOW

पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं यह पहले भी कह चुका हूं- अन्य खेलों के महान खिलाड़ियों ने अपनी टीमें छोड़ी और कहीं और कामयाबी हासिल की. जब वह इतनी कड़ी मेहनत कर चुके हैं. उन्होंने ऑरैंज कैप एक बार फिर जीता और इतना कुछ किया लेकिन फ्रैंचाइजी फिर असफल हो गई. मैं टीम के ब्रांड को समझता हूं और वह जो कमर्शिल वैल्यू वह टीम के लिए लेकर आते हैं. लेकिन कोहली एक ट्रॉफी के हकदार हैं. उन्हें एक ऐसी टीम में खेलने का हक है जो उन्हें एक आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद कर सके.’