×

इस साल शतक लगाने में विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे आगे

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रनों की बरसात हो रही है साथ ही शतक भी निकल रहे हैं। कप्तान कोहली ने इस अब तक वनडे में छह शतक बनाए हैं तो रोहित 5 सेंचुरी लगा चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 30, 2018 12:40 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और वनडे के उप कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। दोनों के बल्ले से रनों की बरसात हो रही है साथ ही शतक भी निकल रहे हैं। कप्तान कोहली ने इस साल अब तक वनडे में छह शतक बनाए हैं तो रोहित 5 सेंचुरी लगा चुके हैं।

इस साल वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में तीन भारतीय शामिल हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रन की पारी खेल इस लिस्ट में नंबर दो पर कब्जा जमा लिया। रोहित के नाम अब तक 4 शतक थे और वो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे।

2018 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने अब तक इस साल 13 वनडे की 13 पारियों में कुल 6 शतक बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले तीन मैच में उन्होंने लगातार शतक बनाया था। रोहित शर्मा के नाम 18 वनडे की 18 पारियों के बाद 5 शतक हो गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में दो शतक बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 22 वनडे की 22 पारियों में 4 सेंचुरी बनाई है। शिखर धवन ने इस साल 18 वनडे मुकाबले में 3 शतकीय पारी खेली है।

विराट के नाम सबसे ज्यादा रन

TRENDING NOW

अब तक इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम पर हैं। रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। कोहली ने 13 वनडे में 129 की औसत से 1169 रन बनाए हैं इसमें उनके 6 शतक शामिल हैं। कोहली के बाद दूसरा नंबर इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का है। उन्होंने 22 मैच खेलकर 1025 रन बनाए हैं जिसमें औसत 46 का रहा है। बेयरस्टो से 58 रन पीछे रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 967 रन हैं।