×

IPL के बीच में कोहली खेल सकते हैं यह टूर्नमेंट, इंग्लैंड दौरे की पक्की तैयारी?

Virat Kohli To Play In County: विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी खेल सकते हैं. भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले विराट अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए यह कदम उठा सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 9, 2025 12:14 PM IST

Virat Kohli to Play County in England: विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म के बाद विराट कोहली के करियर पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन अब खबर है कि भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली काउंटी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कोहली इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे.

क्या आईपीएल बीच में छोड़कर खेलेंगे काउंटी
कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं. और अगर उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है तो भारतीय स्टार बल्लेबाज काउंटी खेलने निकल जाएंगे. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा.

अगर बेंगलुरु की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंचती है तो कोहली के पास टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए बहुत कम वक्त बचेगा. आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. और कोहली के पास फिर इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए बहुत ही कम वक्त बचेगा. .

काउंटी खेलने से कोहली को होगा फायदा
कोहली काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. और इसी वजह से कई बड़े पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. और इंग्लैंड में खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. कोहली भी इस बात को जानते हैं. इंग्लैंड में परिस्थितियां वैसे भी स्विंग गेंदबाजी के लिए मददगार होती हैं और कोहली, जो लगातार ऐसी गेंदबाजी के सामने संघर्ष रते हुए नजर आ रहे हैं, जानते हैं कि यह दौरा उनके लिए कितना अहम हो सकता है.

सुनील गावस्कर, इरफान पठान, संजय मांजरेकर और रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटर भी कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दे चुके हैं. 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. कई जानकार कह चुके हैं कि कोहली और रोहित को इस टूर्नमेंट में खेलकर अपनी फॉर्म हासिल करने पर काम करना चाहिए.

TRENDING NOW

लेकिन आईपीएल से टकराव का क्या
कोहली बेंगलुरु की टीम का अभिन्न हिस्सा हैं. उन्हें आरसीबी से अलग करके नहीं देखा जा सकता. बात सिर्फ रन बनाने भर की नहीं हैं. बेंगलुरु की टीम में कोहली का होना ही अलग रोमांच पैदा करता है. दर्शक मैदान पर कोहली को देखने आते हैं. इसके साथ-साथ कोहली के होने के कई आर्थिक पहलु भी हैं.