×

हमारी कोशिश टॉस को समीकरण से बाहर करने की है: विराट कोहली

भारतीय कप्तान खिलाड़ियों को ‘निडर टीम’ में ढालने के लिए जोखिम उठाने को भी तैयार हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 23, 2019 12:23 PM IST

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर नजरें टिकाए बैठे कप्तान विराट कोहली चाहते है कि उनकी टीम टॉस का नतीजा उनके पक्ष में ना होने पर भी मैच जीतने सके। जिसके वो भारतीय खिलाड़ियों को ‘निडर टीम’ में ढालना चाहते हैं और इसके लिए हर जोखिम उठाने को भी तैयार हैं।

एम चिन्नस्वामी मैदान को लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के अनुकूल माना जाता है। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैरानी भरा था और टीम को इसका नुकसान भी हुआ लेकिन कोहली ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ संयोजन ढूंढने के लिए उन्हें जोखिम उठाने होंगे।

कोहली ने रविवार को एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की नौ विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हमें जोखिम उठाने होंगे, जब आप क्रिकेट मैच जीतना चाहते हो तब भी आपको जोखिम उठाने होते हैं, जब तक आप खेलना शुरू नहीं कर दो, तब तक कुछ तय नहीं होता।’’

नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी के लिए खड़े हुए पंत-अय्यर, विराट ने दी सफाई

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर हम अपने अनुकूल हालात से और अधिक बाहर निकलकर खेलने के इच्छुक होंगे तो फिर हम इससे घबराएंगे नहीं कि टॉस के दौरान क्या हुआ। हमारा सामान्य विचार यही है: हम प्रयास कर रहे हैं कि टॉस के दौरान क्या हुआ, उसे टीम के रूप में समीकरण से बाहर कर दें।’’

लंबा बल्लेबाज क्रम कोहली को प्रयोग करने का मौका देता है लेकिन इसके बावजूद भारत को तीसरे और अंतिम टी20 में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-1 से ड्रा रही।

टी20 विश्व कप से पहले निकालना है हर मुश्किल का हल

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यही कारण है कि हम जो सर्वश्रेष्ठ संयोजन खिला सकते थे उसे खिलाने का प्रयास किया क्योंकि हमारी बल्लेबाजी नौवें नंबर तक है। इसलिए आप पहले बल्लेबाजी करो या पहले गेंदबाजी करो, आपको पता होगा कि हम अच्छी स्थिति में होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मानसिक तौर पर अगर हम खुद को ऐसी स्थिति में ढालेंगे जिसमें हम कोई एक चीज करने की जगह कुछ भी करने को तैयार रहेंगे तो फिर हम किसी भी तरह की स्थिति का सामना करते हुए उसका फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे।’’

डी कॉक के अर्धशतक से जीता अफ्रीका, 1-1 से बराबर की सीरीज

कोहली ने कहा, ‘‘जब तक आप ऐसा नहीं करते, जब तक आप जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं रहते, तब तक आपको किसी ना किसी तरह के दबाव का सामना करना होगा। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विश्व कप से पहले हम इन सभी चीजों का हल निकाल लें।’’

इस मैदान पर पिछले छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला नहीं किया लेकिन कोहली चाहते हैं कि उनकी टीम लक्ष्य का बचाव करते हुए भी मजबूत टीम बने।

कोहली ने स्वीकार किया कि इस पिच पर 134 का स्कोर अच्छा नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजों की आलोचना नहीं की।

खिलाड़ियों का पिछले मैच की गलतियां सुधारना सकारात्मक: क्विंटन डी कॉक

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘गेंदबाज अगर अपने अनुकूल हालात से बाहर आते हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें बचाव करने के लिए कम से कम 160 रन मिलने चाहिए। आप 130 रन का बचाव नहीं कर सकते, हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और ओस के बीच इस तरह के स्कोर के साथ आप टी20 मैच में गेंदबाजों के प्रति अधिक कठोर नहीं हो सकते।’’

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनकी टीम हमेशा अपने अनुकूल हालात के अनुसार खेले।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने महसूस कर लिया कि इस पिच पर हम लगातार शॉट नहीं खेल सकते। इसलिए मुझे लगता है कि 63 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद हमें स्थिति का पुन: आकलन करना चाहिए था और 200 की जगह 170 रन के बारे में सोचना चाहिए था।’’

टेम्बा बावुमा ने कहा- मेरे पास क्रिस गेल जैसी ताकत नहीं

भारतीय कप्तान ने साथ ही स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी रणनीति को बेहतर तरीके से लागू किया। टी20 सीरीज के बाद सभी की नजरें अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर होंगी और कोहली ने अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टेस्ट टीम विश्व क्रिकेट की किसी भी अन्य टीम की तरह मजबूत है, विशेषकर अपने घरेलू हालात में हम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। हमें पता है कि हमें क्या करने की जरूरत है।’’