×

पाकिस्तान आएं तो भारत में मिलने वाले प्यार को भूल जाएंगे विराट कोहली: शाहिद अफरीदी

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान लगातार माहौल बनाने में लगा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि अगर विराट कोहली पाकिस्तान आएंगे तो वह भारत में मिलने वाले प्यार को भूल जाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 12, 2024 8:47 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि पाकिस्तान के लोग विराट कोहली को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें अपने देश में खेलने को लेकर बहुत उत्सुक हैं. अफरीदी को उम्मीद है कि साल 2025 में सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आएंगी.

भारत ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. हालांकि राजनीतिक परिस्थितियों के चलते भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान जाना मुश्किल लग रहा है. बीते साल एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे. यही हाईब्रिड मॉडल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आजमाया जा सकता है.

न्यूज24 पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि राजनीति मैदान पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से बड़ा नहीं है. और पाकिस्तान में विराट कोहली के बहुत ज्यादा फैन हैं.

अफरीदी ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में भारतीय टीम का स्वागत करता हूं. उन्हें जरूर आना चाहिए. भारत में अपने दौरों में हमें हमेशा बहुत प्यार और सम्मान मिला है. इसी तरह भारतीय टीम को भी साल 2005 के पाकिस्तान दौरे में बहुत प्यार और सम्मान मिला था.’

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, ‘क्रिकेट दौरों को राजनीति से अलग रखना चाहिए. भारत और पाकिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ खेलने से बड़ी कोई राजनीति नहीं है. विराट जब पाकिस्तान में खेलेंगे तो वह भारत में मिलने वाले प्यार को भूल जाएंगे. पाकिस्तान में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. और हमारे लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं.’