×

कोहली को काउंटी खेलने के लिए सरे से मिलेगी मामूली रकम

‘‘आम धारणा यह है कि कोहली के लिए सरे को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी होगी लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। मैं साफ करना चाहूंगा कि सरे के साथ एक महीने के प्रवास के लिए कोहली को सिर्फ हवाई यात्रा और रहने के खर्च के अलावा मामूली मैच फीस मिलेगी।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 4, 2018 6:44 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में शामिल विराट कोहली को इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे से खेलने के लिए मामूली रकम मिलेगी। कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच और आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेलेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/surrey-sign-virat-kohli-to-play-in-english-county-in-june-708311″][/link-to-post]

बीसीसीआई चाहता है कि इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय कप्तान और टॉप खिलाड़ियों को वहां के हालात में अभ्यास का मौका मिले। सरे के साथ इस करार पर इसी सप्ताह सहमति बनी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘आम धारणा यह है कि कोहली के लिए सरे को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी होगी लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। मैं साफ करना चाहूंगा कि सरे के साथ एक महीने के प्रवास के लिए कोहली को सिर्फ हवाई यात्रा और रहने के खर्च के अलावा मामूली मैच फीस मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूकिं बोर्ड और कोहली खुद ऐसा करना चाहते थे इसलिए पैसे का महत्व ज्यादा नहीं था। मैं रकम के बारे में नहीं बता सकता लेकिन काफी कम रकम है और उतनी ही है जो किसी भी काउंटी खिलाड़ी को मिलती है। मैं यह कहना चाहूंगा की यह कोहली और सरे दोनों के लिए अनुकूल स्थिति है।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ravi-shastri-team-india-needs-more-preparation-time-for-day-night-test-708457″][/link-to-post]

उन्होंने कहा, ‘‘सरे उनकी की छवि को भूनाना चाहेगा लेकिन कोहली का ध्यान छह मैचों पर होगा जिसमें तीन रॉयल लंदन कप 50 ओवर के एकदिवसीय मैच है तीन काउंटी मैच चार दिवसीय है।’’

TRENDING NOW

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलूर ने कोहली को टीम से जोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपये दिये हैं। कोहली का सरे के साथ करार एक जून को शुरू होगा जब वह केंट के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलेंगे। इसके बाद वह तीन और छह जून को क्रमश : मिडलसेक्स और ग्लेमोर्गन के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलेंगे। उनका चार दिवसीय अभियन नौ जून से शुरू होगा जब वह हैम्पशर ( नौ से 12 जून ) के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इसके बाद वह गिल्डफोर्ड (20 से 23 जून ) और यॉर्कशर (25 से 28 जून ) के खिलाफ खेलेंगे।