×

देश के जवानों के नाम विराट कोहली का भावुक संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश टू सोल्जर्स अभियान से जुड़े टेस्ट कप्तान कोहली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 28, 2016 11:07 AM IST

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का देश के जवानों के नाम संदेश।© Getty Images
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का देश के जवानों के नाम संदेश।© Getty Images

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दिवाली के मौके पर देश के जवानों के नाम एक भावुक संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवानों के नाम संदेश (sadesh to soldier) प्रोग्राम के तहत मोदी जी ने सभी देशवासियों से यह आग्रह किया है कि वह इस दिवाली देश के उन जवानो को संदेश भेजे जो त्योहारों के मौकों पर भी अपने परिवार से दूर रहने को मजबूर हैं। मोदी जी के इस प्रोग्राम से कई सेलीब्रिटीज़ और खिलाड़ी जुड़े हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान और विरेंद्र सहवाग पहले ही इस अभियान से जुड़े चुकें हैं और अब स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी इससे जुड़े हैं। रणजी ट्रॉफी 2016-17 के हिंदी लाइव क्रिकेट स्कोर जानने के लिए क्लिक करें

कोहली ने अपने इस्टांग्राम अकाउंट पर एक वीडियों के जरिए जवानों के नाम एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने देश के सभी जवानों को उनके त्याग और बलिदान के लिए शुक्रिया कहा है और साथ ही उन्हें दिवाली की शुभकामनाए भी दी हैं। कोहली इससे पहले भी कई बार देश के सिपाहियों के लिए संदेश दे चुके है। उरी हमले के बाद भी कोहली ने जवानों और उनके परिजनों के लिए ट्ववीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी। कोहली ने कहा ” मैं विराट कोहली देश के जवानों को दिवाली को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मै समझता हूं कि त्योहार के दिन भी घर से दूर रहना कितना मुश्किल होता है। आप सब जिस तरह हमारी रक्षा करते हैं वह काबिले तारीफ है। मेरे भाइयों यकीन रखिए कि मै और पूरा भारत देश हमेशा आपके साथ रहेगा।”

TRENDING NOW