×

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बेहद मजबूत: किम ह्यूज

किम ह्यूज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरा बिल्तुल भी आसान नहीं रहने वाला

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - January 18, 2017 3:22 PM IST

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज का मानना है कि विराट कोहली के नेतृतव में टीम इंडिया पहले के मुकाबले का ज्यादा एकजुट और मजबूत है। साथ ही किम के मुताबिक उन्होंने इतनी मजबूत भारतीय टीम पहले कभी नहीं देखी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है। पिछले साल भारतीय टीम टेस्ट मैचों में अजेय रही और बड़ी से बड़ी टीमों को धूल चटाने में कामयाब रही।

किन ने कहा कि विराट कोहली ने बेहद शानदार तरीके से टीम की कमान संभाली है। ऐसे में स्टीवन स्मिथ के सामने भारत दौरा बहुत ही मुश्किल रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 23 फरवरी से पुणे में होगी। किम ने आगे कहा कि मैंने इससे पहले इतनी मजबूत भारतीय टीम कभी नहीं देखी, मैंने टीवी पर भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला देखा और मैंने देखा कि विराट कोहली कितनी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। किम ने कोहली की तारीफ तो की ही साथ ही उन्होंने भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की। किम ने कहा दोनों ही किसी भी दिन बड़ी से बड़ी टीम के बल्लेबाजी क्रम को धराशाई करने का माद्दा रखते हैं और ये जोड़ी घर में और खतरनाक हो जाती है। ये भी पढ़ें: दूसरे मैच में विराट कोहली को टिकने नहीं देंगे: जेक बॉल

TRENDING NOW

भारतीय टीम बहुत ही मजबूत है उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। किम ने कहा कि आगामी दौरे में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल होगी क्योंकि टीम में कम से कम 7 लेफ्टी हैं और ऐसे में अश्विन-जडेजा की फिरकी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। किम ने कहा कि सीरीज काफी रोमांचक होगी और भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद को साबित करना एक चुनौती होगी।