×

किंग्‍स इलेवन पंजाब के बाद वीरेंद्र सहवाग इस विदेशी लीग में देंगे कोचिंग

यूएई में इसी साल टी-10 लीग का दूसरा सीजन खेला जाना है। पिछले सीजन में सहवाग बतौर बल्‍लेबाज खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 29, 2018 9:14 PM IST

यूएई में इस साल के अंत में खेली जाने वाली टी-10 लीग के दूसरे सीजन में भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोचिंग देते नजर आएंगे। वो फ्रेंचाइजी मराठा अरेबियंस को बल्‍लेबाजी की कोचिंग देंगे। वीरेंद्र सहवाग पिछले सीजन में मराठा अरेबियन्‍स की तरफ से बल्‍लेबाजी कर चुके हैं। इस साल वो बतौर कोचिंग स्‍टॉफ टीम का हिस्‍सा होंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-heavy-rainfall-cancels-team-indias-training-session-730396″][/link-to-post]

वसीम अकरम भी कोचिंग स्‍टाफ में शामिल

फ्रेंचाइजी के सह-मालिक परवेज खान और अली तुम्‍बी ने इस बात की पुष्टि की। परवेज खान ने टाइम्‍स नाऊ से बातचीत के दौरान कहा, “वीरेंद्र सहवाग पिछले सीजन तक बतौर बल्‍लेबाज टीम का हिस्‍सा थे। इस बार वो कोचिंग स्‍टॉफ के तौर पर हमारे साथ जुड़ेंगे। हम वीरेंद्र सहवाग के साथ करार करके काफी खुश हैं। सहवाग की सोच के साथ हमारे युवा खिलाड़ी टीम को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।”

वीरेंद्र सहवाग के साथ कोचिंग स्‍टॉफ के रूप में पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी मराठा अरेबियन्‍स के साथ मौजूद होंगे।

किंग्‍स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग

TRENDING NOW

आईपीएल 2018 में वीरेंद्र सहवाग किंग्‍स इलेवन पंजाब का हिस्‍सा थे। उन्‍हें बतौर मेंटर टीम में शामिल किया गया था। इस सीजन में पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। हालांकि बाद में टीम भटक गई। लगातार हार के कारण पंजाब प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।