×

इंग्‍लैंड में हार पर बोले वीरू- टीम इंडिया ने बल्‍ले से किया निराश

ओवल टेस्‍ट जीतकर इंग्‍लैंड ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 12, 2018 4:09 PM IST

भारत को इंग्‍लैंड की धरती पर टेस्‍ट सीरीज 1-4 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्‍ट में टीम इंडिया ने मैच बचाने के लिए अच्‍छा संघर्ष किया। केएल राहुल और रिषभ पंत के बीच छठे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी बनी। टीम इंडिया अगर एक घंटा और क्रीज पर बल्‍लेबाजी करने में कामयाब हो जाती तो ये मैच बचाया जा सकता था।

भारतीय टीम इससे पहले बर्मिंघम टेस्‍ट में महज 31 रन से हारी तो सीरीज के चौथे टेस्‍ट मैच में साउथम्‍पटन में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने सीरीज में अच्‍छा संघर्ष किया, लेकिन वो कई मौकों को भुना पाने में कामयाब नहीं रही, जिसके कारण नतीजा 4-1 से इंग्‍लैंड के पक्ष में रहा।

पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि सीरीज के दौरान टीम इंडिया बल्‍ले से निरंतर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। उन्‍होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज 4-1 से जीतने के लिए बधाई। कुछ मौकों पर भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो बल्‍ले से निरंतर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। रिषभ पंत और केएल राहुल का आखिरी मैच में प्रदर्शन बेहद शानदार था।”

वीरेंद्र सहवाग ने आगे लिखा, “पूरी सीरीज के दौरान विराट कोहली और गेंदबाजों की परफॉर्मेंस निरंतर रही। भारत को विदेशों में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है। अब ऑस्‍ट्रेलिया की बारी है।”

 

TRENDING NOW

बता दें कि सीरीज के दौरान सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने महज 162 रन बनाए। केएल राहुल ने 299 रनों का योगदान दिया, जिसमें से 149 रन उन्‍होंने ओवल टेस्‍ट की चौथी इनिंग में बनाए। इसी तरह उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने दो अर्धशतक की मदद से 357 और चेतेश्‍वर पुजारा ने 278 रनों का योगदान दिया।