×

एलिस्‍टर कुक ने माना जेम्‍स एंडरसन इंग्‍लैंड का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी

ओवल टेस्‍ट में कुक ने टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 12, 2018 3:41 PM IST

भारत भले ही इंग्‍लैंड से शर्मनाक हार के बाद अभी भी आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर-1 के स्‍थान पर काबिज हो लेकिन इस सीरीज ने बल्‍लेबाजी क्रम के बार-बार फेल होने की कमजोरी को उजागर कर दिया है। पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान सलामी बल्‍लेबाज बार-बार विफल होते दिखे। केएल राहुल की आखिरी मैच में पारी को छोड़ दिया जाए तो पूरी सीरीज में सलामी बल्‍लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाए।

ओवल टेस्‍ट में भारत को हराने के बाद एलिस्‍टर कुक ने क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। इसी मैच में उनके दोस्‍त जेम्‍स एंडरसन ने भी टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। एलिस्‍टर कुक का मानना है कि रिकॉर्ड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

एंडरसन ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मेकग्रेथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एंडरसन नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने ग्‍लेन मैक्‍ग्रा के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम अब 564 विकेट हो गए हैं।

TRENDING NOW

बीबीसी से बातचीत के दौरान एलिस्‍टर कुक ने कहा, “जेम्‍स एंडरसन एक बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार गेंदबाज हैं। वो इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ऐसी उपलब्धि हासिल करने के लिए उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता का आंकलन मैं नहीं कर सकता।”