×

Wanindu Hasranaga: श्रीलंका के स्टार स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में हैं विराट के साथी

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंडु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को इस बारे में जानकारी दे दी है. हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इस वजह से लिया है कि वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ऐश्ले...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 15, 2023 12:18 PM IST

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंडु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को इस बारे में जानकारी दे दी है.

हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इस वजह से लिया है कि वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं.

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ऐश्ले डि सिल्वा ने बताया, ‘हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं. और इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह सीमित ओवरों की हमारी योजना के अहम हिस्सा रहेंगे.’

लेग स्पिनर ऑलराउंडर की उम्र सिर्फ 26 साल की है. उन्होंने श्रीलंका के लिए सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि उन्होंने 48 वनडे इंटरनैशनल और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं.

हसंरगा ने साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने कुल चार विकेट लिए हैं. और एक हाफ सेंचुरी लगाई है. उनका आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ था.

कुल मिलाकर उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 102 विकेट लिए. उन्होंने इन मुकाबलों में तीन सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी लगाईं.

वह आईपीएल सहित दुनियाभर में लीग क्रिकेट खेलते हैं. वह आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और आईएल टी20 भी खेलते हैं. फिलहाल वह लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वह बी-लव कैंडी टीम के कप्तान हैं.

TRENDING NOW

लंका प्रीमियर लीग के बाद वह एशिया कप में खेलेंगे. इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए भी वह श्रीलंका की टीम का अहम हिस्सा होंगे.