×

वकार युनिस ने की 'मॉर्डन डे ODI टीम' घोषित, दो भारतीय शामिल

वकार की टीम में दो भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के तीन-तीन खिलाड़ी उनकी टीम में शामिल हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 4, 2016 6:12 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार युनिस ने अपनी ‘मॉडर्न डे ओडीआई वर्ल्ड 12’ टीम चुनी है जिसमें उन्होंने सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। वनडे में 416 विकेट लेने वाले वकार शनिवार को 44 साल के हो गए और इसी दौरान उन्होंने ट्विटर पर ये घोषणा की। वकार की टीम में दो भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के तीन-तीन खिलाड़ी उनकी टीम में शामिल हैं। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को लेकर उन्होंने 12 खिलाड़ियों की टीम बनाई है।

भारत के जिन दो खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी हैं वो हैं रोहित शर्मा और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली। जबकि उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को सौंपी है। कई लोग इस बात से हैरान से थे कि वकार ने इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में किस वजह से चुना। जबकि उनकी टीम में बांग्लादेश से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में मुस्तफिजुर रहमान हैं। वकार खुद एक तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम में गेंदबाजों के रूप में चार तेज गेंदबाज रखे हैं जिसमें मोहम्मद आमिर भी शामिल हैं। बेहतरीन विकेटकीपर में महेन्द्र सिंह धोनी भी आते हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के जोस बटलर को टीम में रखा है। पिछले दिनों युनिस खान पाकिस्तान टीम के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़े थे। वकार युनिस अपने समय में अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते थे।

TRENDING NOW

टीम – डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ, जोश बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद आमिर, मुस्तफिजुर रहमान, मार्टिन गुप्टिल।