×

वकार यूनुस ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के लिए दिया आवेदन

वकार इससे पहले दो बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2019 7:40 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को इस पद के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

पढ़ें: साइमन कैटिच RCB के मुख्य कोच बने, माइक हेसन निदेशक पद पर नियुक्त

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस पद के लिए जितने भी आवेदन आए हैं, उनमें वकार सबसे जाना-पहचाना नाम है। वकार इससे पहले दो बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने गेंदबाजी प्रशिक्षक के पद के लिए अर्जी दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तत्कालीन अध्यक्ष नजम सेठी के कार्यकाल में उन्होंने मुख्य प्रशिक्षक का पद छोड़ दिया था जिसके बाद मिकी आर्थर पाकिस्तानी टीम के मुख्य प्रशिक्षक बने थे। आर्थर को विश्व कप में टीम को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिलने पर पद से हटा दिया गया है।

पढ़ें : नेट में नहीं फील्डर्स के साथ पिच पर अभ्यास पसंद करते हैं कोहली

TRENDING NOW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के मुख्य प्रशिक्षक और गेंदबाजी प्रशिक्षक के लिए आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 26 अगस्त तय की है।