×

IND vs PAK: WATCH- बापू पाक के लिए तू तो हानिकारक है... बहुत तेज बन रहे थे इमाम- अक्षर ने किया काम तमाम

कहते हैं हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाती है. और पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इमाम एक ऐसा रन दौड़ पड़े जो वहां था ही नहीं. यह आत्मघाती रन था. इमाम ने कदम आगे बढ़ाकर गेंद...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 23, 2025 4:00 PM IST

कहते हैं हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाती है. और पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इमाम एक ऐसा रन दौड़ पड़े जो वहां था ही नहीं. यह आत्मघाती रन था. इमाम ने कदम आगे बढ़ाकर गेंद को ड्राइव किया था और उन्हें लगा कि वह रन पूरा कर लेंगे लेकिन अक्षर पटेल की चीते सी फुर्ती और बाज की नजर से निशाने से पाकिस्तानी टीम में वापसी कर रहे इस बल्लेबाज की पारी का अंत कर दिया.

अक्षर पटेल की कमाल की फील्डिंग ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. रविवार, 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में इमाम ने कुलदीप यादव की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किया और गेंद को मिड-ऑन की दिशा में ड्राइव किया. गेंद को खेलते ही इमाम ने रन चुराने की कोशिश की. लेकिन अक्षर पटेल ने सिर्फ तेजी से गेंद पर झपट्टा मारा बल्कि उनका निशाना भी सटीक था.

यह पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर था. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को इमाम ने ड्राइव किया. वह क्रीज से आगे निकले और गेंद को ड्राइव वह शॉट मारते ही दौड़ पड़े. लेकिन गेंद सीधा अक्षर पटेल के हाथों में थी. और जिस तरह से इमाम भागे उसे देखकर लग रहा था कि पाकिस्तानी के खेमे में घबराहट साफ देखी जा रही थी. अक्षर ने गेंद को पकड़ा और डायरेक्ट हिट से गिल्लियां उड़ा दीं. भारत को इसके साथ ही दूसरी कामयाबी मिली. इमाम 26 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए.

अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जो सही काम करने का जो सिलसिला शुरू किया वह अब भी जारी है. उन्होंने एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है पर वह एक कमाल के फील्डर भी हैं. और यह वह कई बार दिखा चुके हैं.

क्या रहा मैच में
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव है. फखर जमां चोट की वजह से टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर ही इमाम-उल-हक को जगह मिली है. वहीं भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

TRENDING NOW

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव