Advertisement
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में जगह बनाने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
पांड्या एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नेट्स में लौट आए हैं। पीठ की चोट से उबर रहे पांड्या ने टीम में वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पीठ में चोट लगने के बाद पांड्या को मैदान से बाहर ले जाया गया था। जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रखने का फैसला किया था।
Training hard every yard #RoadToRecovery pic.twitter.com/HNoNFWG9Ts
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 26, 2018
पांड्या मौजूदा भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का हिस्सा भी नहीं है। पांच मैचों की इस सीरीज के बाकी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हाल ही में हुआ है, जिसमें पांड्या का नाम नहीं है। फिलहाल पांड्या का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया जाने वाले स्क्वाड में जगह बनाने का होगा। वैसे मुमकिन है कि विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पांड्या को जगह दी जाय। हालांकि बोर्ड पांड्या के 100 प्रतिशत फिट होने के बाद ही ये फैसला लेगा।
इस दौरान पांड्या एक प्रमोशन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनसे उनके अजीबोंगरीब हेयरस्टाइल को लेकर सवाल पूछे गए। पांड्या ने कहा, "मेरे कई करीबी दोस्त वेस्टइंडीज में और ऐसी दूसरी जगहों पर हैं। इसी वजह से मेरा स्टाइल उनसे मिलता जुलता है। बात केवल इतनी है कि पहले मेरे पास रिसोर्स नहीं थे। सबकुछ वक्त के साथ आता है। मैं हमेशा से ऐसा ही बनना चाहता था, जैसा कि मैं अभी हूं लेकिन मुझे लगता था कि वो सही समय नहीं था। मेरा मानना है कि हर किसी को वैसा ही बनना चाहिए, जैसा कि वो चाहते हैं। मैने लोगों को सोशल मीडिया के हिसाब से बदलते देखा है और मैं उस तरह का शख्स नहीं हूं। मैं अपने व्यक्तित्व के साथ खुश हूं।"
COMMENTS