×

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में जगह बनाने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं हार्दिक पांड्या

पांड्या एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 26, 2018 3:34 PM IST

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नेट्स में लौट आए हैं। पीठ की चोट से उबर रहे पांड्या ने टीम में वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पीठ में चोट लगने के बाद पांड्या को मैदान से बाहर ले जाया गया था। जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रखने का फैसला किया था।

पांड्या मौजूदा भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का हिस्सा भी नहीं है। पांच मैचों की इस सीरीज के बाकी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हाल ही में हुआ है, जिसमें पांड्या का नाम नहीं है। फिलहाल पांड्या का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया जाने वाले स्क्वाड में जगह बनाने का होगा। वैसे मुमकिन है कि विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पांड्या को जगह दी जाय। हालांकि बोर्ड पांड्या के 100 प्रतिशत फिट होने के बाद ही ये फैसला लेगा।

TRENDING NOW

इस दौरान पांड्या एक प्रमोशन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनसे उनके अजीबोंगरीब हेयरस्टाइल को लेकर सवाल पूछे गए। पांड्या ने कहा, “मेरे कई करीबी दोस्त वेस्टइंडीज में और ऐसी दूसरी जगहों पर हैं। इसी वजह से मेरा स्टाइल उनसे मिलता जुलता है। बात केवल इतनी है कि पहले मेरे पास रिसोर्स नहीं थे। सबकुछ वक्त के साथ आता है। मैं हमेशा से ऐसा ही बनना चाहता था, जैसा कि मैं अभी हूं लेकिन मुझे लगता था कि वो सही समय नहीं था। मेरा मानना है कि हर किसी को वैसा ही बनना चाहिए, जैसा कि वो चाहते हैं। मैने लोगों को सोशल मीडिया के हिसाब से बदलते देखा है और मैं उस तरह का शख्स नहीं हूं। मैं अपने व्यक्तित्व के साथ खुश हूं।”