×

T20 World Cup: आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे ने कैसे पाकिस्तान को किया जीत से महरूम, आखिरी गेंद पर जाकर हुआ फैसला

आखिरी चार गेंद पर पाकिस्तान को चार रन चाहिए थे. मैच उसकी पकड़ में नजर आ रहा था लेकिन यहीं पाकिस्तान से चूक हो गई और जिम्बाब्वे को मैच पर कब्जा करने का मौका मिल गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 27, 2022 10:38 PM IST

पर्थ: पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है. गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में जिम्बाब्वे ने 1 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के सामने सिर्फ 131 रन का लक्ष्य था लेकिन वह 8 विकेट पर 129 रन ही बना सका. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी लेकिन ब्रेड इवांस ने शुरुआती गेंदों पर पिटाई खाने के बाद भी कैसे दमदार वापसी की.

पहली गेंद. इवांस की मोहम्मद नवाज को. फील्ड के हिसाब से लग रहा था कि गेंद विकेट की लाइन पर होगी. ऑफ साइड पर बाउंड्री पर ज्यादा फील्डर नहीं थे. लेकिन इवांस ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंद फेंकी. नवाज ने इसका पूरा फायदा उठाया और इनफील्ड के ऊपर से खेला. एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की दिशा में गेंद जा रही थी. लेकिन कप्तान इर्विन ने गेंद का पीछा नहीं छोड़ा. आखिर में बाउंड्री लाइन के पास छलांग लगाकर गेंद को रोका. पाकिस्तान को तीन रन मिले.

दूसरी गेंद- 4 रन- इवांस की गेंद मोहम्मद वसीम को. स्लोअर गेंद. वसीम, जो अभी तक टाइमिंग के लिए तरस रहे थे, इस बार नहीं चूके. विकेट की लाइन में फुल लेंथ स्लोअर बॉल. वसीम ने खुद को जगह दी और लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर चार रन के लिए भेजा.

जिम्बाब्वे के हाथ से मैच फिसलता दिख रहा था. पाकिस्तान का अनुभव अब भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन क्रिकेट और खास तौर पर टी20 क्रिकेट कब बदल जाए यह कहा नहीं जा सकता. और अगली चार गेंदों पर खेल ने कई कलाबाजियां खानी थीं.

तीसरी गेंद- 1 रन-
इवांस ने एक बार फिर स्लो गेंद फेंकी. लेकिन इस बार लेंथ थोड़ा पीछे थी. ऑफ स्टंप से थोड़ा सा बाहर. इस बार भी करारा शॉट. गेंद इवांस के उपर से गई. उनके हाथ से छिटकी और मिड-ऑफ ने गेंद को फील्ड किया.

11 में से 8 रन बन चुके थे. अब तीन गेंद पर तीन रन बनाने थे. सामने थे मोहम्मद नवाज. पाकिस्तान को रोशनी दिख रही थी.

चौथी गेंद- कोई रन नहीं.
लेंथ बॉल- कोई रन नहीं. नवाज ने गेंद को कट करना चाहा, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई मेल नहीं हुआ. जिम्बाब्वे के खेमे में खुशी. पाकिस्तान के यहां बढ़ता तनाव.

पांचवीं गेंद- आउट, नवाज आउट
पाकिस्तान के लिए इस मैच में यह बहुत खराब हुआ. नवाज ही टीम की आखिरी उम्मीद थे. इस बार फिर लेंथ बॉल ने काम किया. ऑफ स्टंप से बाहर. नवाज ने मिड-ऑफ के ऊपर से खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर सही तरीके से आई नहीं. इर्विन के लिए मिड -ऑफ पर बहुत आसान सा कैच. नवाज 18 गेंद पर 22 रन बनाकर लौटे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


आखिरी गेंद के लिए शाहीन शाह अफरीदी क्रीज पर आए. पाकिस्तान को जीत के लिए 3 और सुपर ओवर के लिए दो रन चाहिए थे.

मैच की अंतिम गेंद- 1 रन. शाहीन शाह अफरीदी को पांचवें स्टंप पर फुल लेंथ गेंद फेंकी. फील्डर सिंकदर रजा पहले ही बाउंड्री से काफी आगे आकर खड़े हुए थे. उन्होंने दौड़ लगाई और गेंद को सीधा विकेटकीपर छोर पर फेंका. विकेटकीपर चकाब्वा थोड़ा चूके. गेंद उनके हाथ से छिटक गई. लेकिन यहां उनकी भी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हाथ से विकेट गिराने की गलती नहीं की. उन्होंने संयम कायम रखा. गेंद को पकड़ा और गिल्लियां बिखेर दीं. पाकिस्तान एक रन से मैच हार गया.

पहली दो गेंद पर सात रन बने और उसके बाद की चार गेंद पर दो रन और दो विकेट गिरे. जिम्बाब्वे ने मैच में शानदार वापसी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

TRENDING NOW

पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है. उसे न सिर्फ अपने तीनों मैच ही जीतने होंगे बल्कि दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.