×

WATCH: दो कदम दूर थे चहल पर हिले भी नहीं, इंग्लिश ने 30 गज दौड़कर लिया कमाल का कैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स को अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में कामयाबी दिलाई. बाएं हाथ के इस पेसर ने आईपीएल में दूसरी बार पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया. अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज फिल सॉल्ट...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 18, 2025 10:17 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स को अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में कामयाबी दिलाई. बाएं हाथ के इस पेसर ने आईपीएल में दूसरी बार पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया. अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को आउट किया. सॉल्ट तेजी से रन बनाने में माहिर हैं लेकिन अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी में विविधता और चतुराई से सॉल्ट को चलता किया. और इसमें उन्हें पूरा साथ मिला विकेटकीपर जोश इंग्लिस का. और वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल भी इस पूरे घटनाक्रम में चर्चा में रहे.

अर्शदीप ने ओवर की शुरुआत फुल गेंद से की. जिस पर फिल सॉल्ट ने लॉन्ग की दिशा में चौका लगाया. इसके बाद अगली गेंद थोड़ी सी शॉर्ट थी ऑफ स्टंप के बाहर. इसके बाद तीसरी गेंद एक बार फिर आगे फेंकी गई. और चौथी गेंद पर अर्शदीप ने एक बार फिर विविधता दिखाई और गेंद को ऑफ स्टंप पर शॉर्ट रखा. इस पर सॉल्ट ने पिक-अप शॉट खेलना चाहा. और वह गेंद को अच्छी तरह टाइम नहीं कर पाए.

सॉल्ट ने गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा. गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया. चहल गेंद से चंद कदम दूर थे. मुश्किल से दो कदम. लेकिन हाथों में दस्ताने पहले इंग्लिस ने पहले ही इशारा कर दिया कि कैच उनका है. उनकी नजरें ऊपर आकाश की ओर गेंद पर थीं. कदम तेजी से दौड़ते हुए. और हाथ तैयार थे गेंद को लपकने के लिए. इंग्लिश ने रफ्तार के दौड़ लगाई. करीब 30 गज दौड़कर उन्होंने गेंद को कैच किया. चहल गेंद के बहुत करीब थे. लेकिन गेंद चूंकि बहुत ऊपर गई थी तो दस्तानों के साथ उसे कैच करना आसान था. और इंग्लिस ने वही किया.

इससे पहले मैच बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ. चूंकि एम चिन्नास्वामी के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है इसलिए बारिश रुकने के बाद जल्द खेल शुरू हो गया. यह मैच 14 ओवर का होना तय हुआ. जिसमें चार गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर और एक गेंदबाज दो ओवर फेंक सकता है.