×

IND vs AUS: जायसवाल ने पिछले मैच में किया था स्टार्क को स्लेज, पेसर ने पहली ही गेंद पर लिया बदला

Starc LBW Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को स्टार्क ने ऐडिलेड टेस्ट की पहली ही गेंद पर LBW कर दिया. पिछले मैच में ही दोनों के बीच थोड़ी बहस हो गई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 6, 2024 10:09 AM IST

ऑस्ट्रेलिया ने ऐडिलेड टेस्ट की पहली ही गेंद पर बड़ी कामयाबी हासिल की. बाएं हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को विकेट के सामने पकड़ लिया. स्टार्क ओवर द विकेट आए और मैच की पहली ही गेंद 140.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी. ओवर द विकेट फेंकी गई यह गेंद थोड़ा देर से स्विंग हुई. जायसवाल को पहली ही गेंद पर फ्लिक करने का मौका दिखा. जायसवाल ने ऐसा करना चाहा लेकिन वह चूक गए. ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली उठाने में देरी नहीं की.

यह गेंद लेग स्टंप के आसपास पिच हुई और जब अंदर की ओर स्विंग हुई तो साफ हो गया कि यह विकेटसे टकरा रही है. जायसवाल ने रिव्यू नहीं लिया. उन्होंने केएल राहुल से बात करने के बाद फैसला किया कि वह मैदान से बाहर जाएंगे.

पिछले टेस्ट में उन्होंने स्टार्क को कहा था, ‘तुम बहुत धीमी गेंद फेंक रहे हो.’ पिछले टेस्ट में कमाल की सेंचुरी लगाने वाले जायसवाल इस मैच में पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए.

ऐडिलेड टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिछले मैच में केएल राहुल और जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. और इसी वजह से रोहित ने मिडल-ऑर्डर में खेलने का फैसला किया. रोहित पर्थ में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. उन्होंने इस मैच में वापसी की. इसके अलावा शुभमन गिल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. गिल पहले मैच में चोट के चलते नहीं खेले थे. देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर होना पड़ा है.