×

मोहम्मद शमी ने किया रोहित-द्रविड़ को ट्रोल, हंसी के छूटे फव्वारे

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन एक बार जब हार्दिक पंड्या चोटिल हुए तो शमी को जगह मिली. इस मौके को शमी ने हाथ से जाने नहीं दिया और वह टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 3, 2024 1:56 PM IST

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी की गिनती भारत के चोटी के तेज गेंदबाजों में होती है. शमी ने हर फॉर्मेट में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. टेस्ट और वनडे में शमी ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को कई बार घुटने पर लाया है. इसी वजह से जब शमी को वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था तो कई लोगों को बहुत हैरानी हुई थी. हालांकि टूर्नमेंट के बीच में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शमी प्लेइंग इलेवन में आए. और फिर उन्होंने कमाल कर दिया. वह टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

हाल ही में हुए सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में शमी ने इस सवाल का जवाब दिया. शमी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक बार चुने जाने के बाद उन्होंने इतना बेहतरीन खेल दिखाया कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के मन में उन्हें ड्रॉप करने का विचार ही न आए.

शमी से पूछा गया कि आखिर शुरुआत में उन्हें टीम से बाहर रखा गया था लेकिन इसके बाद वापसी में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया. आखिर वह ऐसा कैसे कर लेते हैं. इस पर शमी ने कहा, ‘लगता है कि मुझे इसकी आदत है.’

उन्होंने कहा, ‘साल 2015, 2019 और 2023 में भी मैंने इसी तरह की शुरुआत की थी. जब मुझे मौका दिया गया तो ऊपर वाले का शुक्र है कि प्रदर्शन ऐसा हुआ कि उन्होंने मुझे दोबारा ड्रॉप करने के बारे में सोचा ही नहीं. आप मेहनत करते रहते हैं, लेकिन मैं मौके के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. जब आप तैयार होते हैं तो आप खुद को साबित कर सकते हैं. वरना, मैं मैदान पर सिर्फ पानी पिलाता रहूंगा. तो जब मौका मिले तो उसे लपकना जरूरी है.’

TRENDING NOW

मोहम्मद शमी ने जिस अंदाज में द्रविड़ और रोहित से मजाक किया और उसके बाद कप्तान और तत्कालीन कोच अपनी हंसी नहीं रोक पाए. शमी भारत के लिए आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे. इसके बाद वह चोट के चलते टीम से बाहर हैं. उनके जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करने की उम्मीद है.