This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
WATCH: TNPL में फंसते-फंसते बचे अश्विन, अपना किया आने लगा था सामने; वीडियो हुआ वायरल
रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट होते-होते बचे.
Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 29, 2024, 09:41 AM (IST)
Edited: Jul 29, 2024, 09:41 AM (IST)

तमिलनाडु़ प्रीमियर लीग (TNPL 2024) में रविवार को दिनडिगुल ड्रैगन्स और नेलाली रॉयल किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन एक बड़ी परेशानी में फंसते-फंसते बच गए.
अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाजों को रन-आउट करने के लिए जाने जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अश्विन ऐसा कर चुके हैं. हालांकि, TNPL में वह खुद इस मामले में फंसते-फंसते हुए बचे. पारी के 15वें ओवर में वह खुद फंसते-फंसते बचे. नेल्लाई किंग्स के गेंदबाज मोहन प्रसथ ने देखा कि अश्विन गेंद फेंके जाने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकर छोर से आगे निकल रहे हैं.
इसे देखते हुए प्रसथ अपने रनअप में रुक गए. इस मौके पर अश्विन क्रीज से बाहर थे और वह रन-आउट हो सकते थे. प्रसथ अगर गिल्लियां बिखेर देते तो अश्विन क्रीज से बाहर थे. लेकिन इसके स्थान पर उन्होंने अंपायर से बात की और विपक्षी टीम के कप्तान को एक वॉर्निंग देने का फैसला किया. इसके बाद अश्विन क्रीज में ही रहे. वह नहीं चाहते थे कि उन्हें इस तरीके से आउट किया जाए.
Ash அண்ணா be like : நீ படிச்ச School-ல நா Headmaster டா! 😎😂
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 28, 2024
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் TNPL | Dindigul Dragons vs Nellai Royal Kings | Star Sports தமிழில் மட்டும்#TNPLOnStar #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu @TNPremierLeague pic.twitter.com/fI97alqNJl
अश्विन ने आईपीएल के दौरान जोस बटलर को आउट किया
साल 2019 में आईपीएल के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट किया था. इसके बाद ‘खेल-भावना’ को लेकर काफी विवाद हुआ था. किसी ने इसे खेल-भावना के खिलाफ बताया था वहीं कुछ लोगों का कहना था कि अश्विन ने जो किया है वह नियमों के अंतर्गत किया है. ऐसे में इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं. और इसके लिए नॉन-स्ट्राइकर की सजगता की तारीफ की जानी चाहिए.
TRENDING NOW
इस मैच की बात करें तो अश्विन इस मैच में 13 गेंद पर 15 रन बनाकर रन-आउट हो गए. डिनडिगुल ड्रैगन्स की टीम 136 रन पर ऑल आउट हो गई. नेल्लाई ने 137 के लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबला चार विकेट से जीत लिया.