×

IND vs BAN: रविंद्र जडेजा से चालाकी पड़ी बांग्लादेशी कप्तान को भारी, अब खुद को कोस रहे होंगे

भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन 146 रन पर समेट दिया है. भारत ने पहले सेशन में ही मेहमान टीम को ऑल आउट कर मैच में जीत की उम्मीदों को बहुत बढ़ा लिया है. पहले सेशन में भारत ने कुल 8 विकेट लिए. भारत के लिए विकेट की शुरुआत रविंद्र जडेजा ने...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 1, 2024 12:47 PM IST

भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन 146 रन पर समेट दिया है. भारत ने पहले सेशन में ही मेहमान टीम को ऑल आउट कर मैच में जीत की उम्मीदों को बहुत बढ़ा लिया है. पहले सेशन में भारत ने कुल 8 विकेट लिए. भारत के लिए विकेट की शुरुआत रविंद्र जडेजा ने की. बाएं हाथ के इस पेसर ने लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट लिए. जडेजा ने सबसे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंतो को आउट किया. शंतो जडेजा के साथ चालाकी करने जा रहे थे लेकिन यह उन्हें भारी पड़ी.

कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर मंगलवार को मैच के पांचवें दिन भारत को शुरुआती कामयाबी के बाद लंबे समय तक नहीं मिली. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शंतो को बोल्ड कर दिया. शंतो ने जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलना चाहा लेकिन वह इसे मिस कर गए.

ओपनर शादमान इस्लाम और नजमुल हसन शंतो ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली थी. मोमिनुल हक, जिन्होंने पिछली पारी में सेंचुरी लगाई थी वह इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. अश्विन ने उन्हें सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद शंतो और शादमान ने 55 रन की साझेदारी की.

बांग्लादेशी कप्तान इस पारी में पहली बार जडेजा का सामना कर रहे थे. और उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने का फैसला किया. यह एक सीधी गेंद थी और शंतो ने ऐसा जोखिम उठाने का फैसला किया. यह एक खराब शॉट था. पारी के बाद सबा करीम ने भी कहा कि उस वक्त पर ऐसे शॉट की जरूरत नहीं थी. शंतो सीधी गेंद पर चूके और गेंद जाकर लेग स्टंप पर लगी. वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए.

TRENDING NOW

जडेजा ने इसके बाद दो और विकेट इस स्पेल में लिए. उन्होंने लिटन दास को आउट किया और फिर अपनी ही गेंद पर शाकिब-अल-हसन को अपनी ही गेंद पर कैच किया.